रांची : लड़की ने किया शादी से इनकार तो युवक ने घर में की फायरिंग
रांची : हिंदपीढ़ी के आदिवासी मुहल्ला निवासी पप्पू अंसारी ने लड़की के शादी से इनकार करने पर उसके घर में तीन राउंड फायरिंग कर दी़ इस संबंध में लड़की की मां लैला परवीन ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पप्पू अंसारी(30 वर्ष) एक […]
रांची : हिंदपीढ़ी के आदिवासी मुहल्ला निवासी पप्पू अंसारी ने लड़की के शादी से इनकार करने पर उसके घर में तीन राउंड फायरिंग कर दी़ इस संबंध में लड़की की मां लैला परवीन ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पप्पू अंसारी(30 वर्ष) एक कपड़े की दुकान में काम करता है. उसकी शादी 20 वर्ष की लड़की से ठीक हुई थी़
अपने से 10 वर्ष बड़े होने के कारण लड़की ने उससे शादी से इनकार कर दिया़ शादी को लेकर बातचीत के दौरान ही लड़की के भाई का आना-जाना पप्पू अंसारी के घर हुआ़ पप्पू अंसारी की बहन उक्त लड़की के भाई से प्रेम करने लगी़ शादी की नियत से प्रेमी युगल फरार हो गये़ लड़की के शादी से इनकार करने व बहन के भागने को लेकर पप्पू गुस्से में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.