रांची़ : ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मारा, अनियंत्रित होकर एक घर में घुसा, लोगों ने किया रोड जाम

रांची़ : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज के आगे गुरुवार की रात आठ बजे पार्सल ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया़ बाइक सवार को धक्का मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 9:18 AM
रांची़ : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज के आगे गुरुवार की रात आठ बजे पार्सल ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया़ बाइक सवार को धक्का मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया.
लोगों ने इसकी सूचना टाटीसिलवे पुलिस को दी. टाटीसिलवे पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ बताया जाता है कि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहना हुआ था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए रोड जाम कर दिया़ बाद में टाटीसिलवे पुलिस ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. उसके बाद लोगों ने रोड जाम हटाया. पुलिस ने ट्रक को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर लिया है़

Next Article

Exit mobile version