20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब राम मंदिर के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा- नहीं बनाया तो भाजपा से लोगों का टूटेगा भरोसा

रांची : राम इस राष्ट्र का चरित्र, संस्कृति, स्वभाव एवं आचरण हैं. राम राजनैतिक मुद्दा नहीं है. वह राष्ट्र की अस्मिता हैं. कोई राम को मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं. भगवान का अवतार मानते हैं, तो कोई आदर्श पुत्र मानते हैं. राम राष्ट्र के स्वाभिमान हैं. मंदिर कहें, स्मारक कहें, वह अयोध्या में बनना चाहिए. यह […]

रांची : राम इस राष्ट्र का चरित्र, संस्कृति, स्वभाव एवं आचरण हैं. राम राजनैतिक मुद्दा नहीं है. वह राष्ट्र की अस्मिता हैं. कोई राम को मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं. भगवान का अवतार मानते हैं, तो कोई आदर्श पुत्र मानते हैं.
राम राष्ट्र के स्वाभिमान हैं. मंदिर कहें, स्मारक कहें, वह अयोध्या में बनना चाहिए. यह बातें योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को झारखंड चैंबर के हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार इतना आंदोलन का स्वरूप देकर भी बीजेपी ने राम मंदिर नहीं बनाया. यूपी और केंद्र दोनों जगह उनकी सरकार है, तो फिर बीजेपी से लोगों का भरोसा टूटेगा. अब यह उनकाे तय करना होगा कि उनके लिए क्या सही है.
दुनिया के कहने से नहीं बदलेगा चरित्र : उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि दुनिया के कहने से मेरा चरित्र नहीं बदल सकता है. मैं जन्म से किसान का बेटा हूं. कर्म और स्वभाव से योगी और कर्मयोगी हूं और राष्ट्र के लिए उपयोगी हूं.
जो मेरा उद्योग भी है, वह सबकी भलाई के लिए है. विदेशी कंपनियां इस्ट इंडिया कंपनी से लेकर कई कंपनियों ने देश को लूटा. पतंजलि ने जो एकत्र किया, वह राष्ट्र को समर्पित किया. 100 प्रतिशत पैसा चैरिटी के लिए है. पतंजलि का कार्य व्यापार के लिए नहीं, उपकार का है.
1,000 एकड़ में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा विवि : उन्होंने कहा कि पांच साल में 1,000 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं. यह गुड़गांव और फरीदाबाद के बीच स्थित है. एक लाख विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी. कई देशों की भाषाओं की पढ़ाई होगी. प्रधानमंत्री से मांग की गयी है कि मैकाले की शिक्षा पद्धति समाप्त हो और देश में भारतीय शिक्षा बोर्ड की स्थापना हो. प्रधानमंत्री ने इस बारे में आश्वस्त किया है.
मार्च, 2019 से आचार्यकुलम में पढ़ाई होगी शुरू : उन्होंने कहा कि मार्च, 2019 से टाटा रोड स्थित आचार्यकुलम में पढ़ाई शुरू होगी. वर्तमान में एलकेजी से लेकर चौथी तक की पढ़ाई होगी. धीरे-धीरे 12वीं तक पढ़ाई होगी.
जरूरत पड़ने पर कॉलेज भी खोलेंगे. यहां पर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे पायेंगे. ट्यूशन और कोचिंग के नाम पर लूट हो रही है. यहां पर हर प्रकार से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान देश की आत्मा हैं. यहां के किसान ऑर्गेनिक तरीके से खेती करें. ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री खरीदने की जिम्मेदारी पतंजलि की है. मौके पर छवि विरमानी, झारखंड चैंबर के अध्यक्ष दीपक मारू, पतंजलि किसान स्वास्थ्य समिति के राज्य प्रभारी करम कोइरी आदि उपस्थित थे.
मोदी सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए
उन्होंने कहा कि मेरे लिए न खेती टूरिज्म है, न वोट के लिए जगह है. किसानों की मांगें चाहे समर्थन मूल्य को लेकर हो या खाद, बीज, पानी को लेकर हो, उन्हें कम-से-कम लागत लगे और अधिक-से-अधिक उपज प्राप्त हो. इसके लिए जो भी बड़े कदम उठाने चाहिए, वह सरकार को उठाने ही पड़ेंगे. वह सरकार को मानना ही चाहिए. बिना आंदोलन के मानना चाहिए.
कर्म के आधार पर हनुमानजी ब्राह्मण
बजरंगबली की जाति के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि बजरंगबली की जाति शास्त्र में नहीं लिखी है. लेकिन उनके गुण, कर्म, स्वभाव के अनुसार वह ब्राह्मण हैं. क्योंकि वे चारों वेद के महा विद्वान पंडित हैं. वे महायोगी हैं. भारतीय संस्कृति में जन्म के आधार पर जाति की कोई व्यवस्था नहीं है. कर्म के आधार पर हनुमानजी ब्राह्मण, योगी, योद्धा एवं क्षत्रिय हैं.
प्रदेश के किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण की है जरूरत
रांची : झारखंड चेंबर की बैठक पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव के साथ शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि आचार्यकुलम खुलने से आदिवासी बहुल क्षेत्र के गरीब बच्चे रोजगारपरक शिक्षा का अध्ययन कर सकेंगे. इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. बकौल श्री मारू : बाबा रामदेव से कहा कि झारखंड के किसान उन्नत नहीं हैं, ऐसे में प्रदेश के किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत है.
आग्रह किया कि झारखंड में पतंजलि द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम गठित कर किसानों को राज्य में कृषि एवं वन उपज पर प्रशिक्षण दिया जाये. इससे झारखंड के किसान प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने झारखंड में एक न्यूरौपैथी सेंटर खोलने का सुझाव भी दिया. श्री मारू ने कहा कि बाबा रामदेव ने हमारी बातें सुनीं और सहयोग का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें