कोलेबिरा उपचुनाव : हेमंत ने किया मेनन का समर्थन, कांग्रेस देगी उम्मीदवार

कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए दरका रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए की एकता दरक रही है़ झामुमो ने शुक्रवार को मेनन एक्का के समर्थन की आधिकारिक घोषणा कर दी है़ उधर, कांग्रेस ने भी कोलेबिरा में प्रत्याशी उतारने की बात कही है़ वह मेनन एक्का को समर्थन देने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है़ कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 6:45 AM
कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए दरका
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में यूपीए की एकता दरक रही है़ झामुमो ने शुक्रवार को मेनन एक्का के समर्थन की आधिकारिक घोषणा कर दी है़
उधर, कांग्रेस ने भी कोलेबिरा में प्रत्याशी उतारने की बात कही है़ वह मेनन एक्का को समर्थन देने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है़ कांग्रेस व राजद ने झारखंड पार्टी के उम्मीदवार एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को समर्थन नहीं करने का मन बनाया है़
इन पार्टियों का कहना है कि एनोस की निष्ठा यूपीए की तरफ नहीं रही है, इसलिए झामुमो मेनन एक्का को समर्थन ना करे़ इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे़ हेमंत के आवास पर यूपीए नेताओं की दो घंटे वार्ता हुई़ इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक दल के नेता ने बाबूलाल मरांडी से बात की़ सूचना के मुताबिक श्री मरांडी एक कार्यक्रम में व्यस्त थे, इसलिए उनके साथ एक गाड़ी में ही बैठक कर बातचीत हुई़
कांग्रेस ने कोलेबिरा उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की पेशकश श्री मरांडी और श्री सोरेन से की़ सूचना के मुताबिक जैसे ही यूपीए के नेता श्री सोरेन से मिल कर निकले, वैसे ही झामुमो ने मेनन एक्का के समर्थन की आधिकारिक घोषणा कर दी़ उधर, कांग्रेस ने तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजने की तैयारी कर ली है़ ये तीन नाम विशाल तिर्की, विक्टर कोंगारी और नियेल तिर्की है.केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही शनिवार को नाम की अाधिकारिक घोषणा की जा सकती है़
आरपीएन सिंह से बात हुई थी, सांप्रदायिक ताकतों को रोकना सबका उद्देश्य : हेमंत सोरेन ने मेनन एक्का को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि कार्यकर्ता की भावना एक तरफ थी़ दूसरी तरफ राजनीतिक हालात थे़
राजनीतिक पारा ऐसा था कि पिछले चुनाव में विपक्षी दलों ने एक साथ मिल कर भाजपा को हर उपचुनाव में पीछे करने का काम किया़ भाजपा का मजबूती से सामना किया़ पार्टी में चिंतन-मंथन होने के साथ-साथ सभी दलों से बात हो रही थी़
पार्टी में जब कभी हिचक होती है, तो गुरुजी के निर्णय का इंतजार होता है़ गुरुजी ने मेनन एक्का को समर्थन देने का निर्णय किया. सांप्रदायिक ताकत को रोकने के लिए पार्टी गुरुजी के निर्णय पर मेनन एक्का को समर्थन कर रही है़ श्री सोरेन ने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह से भी बात हुई है़
सबका पहला उद्देश्य था कि सांप्रदायिक पार्टी को रोका जाये़ भाजपा की हमेशा कोशिश रहती है कि आपसी खींचतान हो़ लेकिन इस निर्णय के बाद भाजपा की जमानत नहीं बचेगी़ झापा के उम्मीदवार को समर्थन देकर मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जायेगा़ कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा किये जाने की बात पर श्री सोरेन ने कहा कि तैयारी तो हमारी भी थी़ भाजपा चाहती है कि आपस में लोगों को दिग्गभ्रमित करे़ गुरुजी का निर्णय था. उद्देश्य भी साफ है़ सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है़
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय और राजद की अन्नपूर्णा ने हेमंत से की मुलाकात, एनोस को समर्थन नहीं देने की रखी बात
बाबूलाल से डॉ अजय व आलमगीर ने की बात, अचानक झामुमो ने कर दी मेनन एक्का के नाम की आधिकारिक घोषणा
कांग्रेस कोलेबिरा उपचुनाव में प्रत्याशी देगी़ हमने उपचुनाव की तैयारी की है़ सहयोगी दलों से बात हुई है़ झामुमो, झाविमो और राजद के नेताओं से हमारे नेता ने बात की है़ सहयोगी दलों का कहना है कि साझा प्रत्याशी दिया जाये़ इस आधार पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है़ शनिवार को नाम की घोषणा हो सकती है़
-डॉ राजेश ठाकुर, पार्टी प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version