22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड समिट संपन्न : भिंडी जायेगी चीन, सिंगापुर-फिलीपींस ने मांगा कटहल, जैविक उत्पाद व शहद खरीदेगी पतंजलि

तक किसानों की आय चार गुना करने का संकल्प भिंडी जायेगी चीन, सिंगापुर-फिलीपींस ने मांगा कटहल, जैविक उत्पाद व शहद खरीदेगी पतंजलि रांची : दो दिवसीय ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट शुक्रवार को खेलगांव में संपन्न हो गया. समिट में वर्ष 2022 तक झारखंड के किसानों की आय चार गुना करने का संकल्प लिया गया़ […]

तक किसानों की आय चार गुना करने का संकल्प
भिंडी जायेगी चीन, सिंगापुर-फिलीपींस ने मांगा कटहल, जैविक उत्पाद व शहद खरीदेगी पतंजलि
रांची : दो दिवसीय ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट शुक्रवार को खेलगांव में संपन्न हो गया. समिट में वर्ष 2022 तक झारखंड के किसानों की आय चार गुना करने का संकल्प लिया गया़ वहीं, चीन, इजरायल, मोरक्को के साथ कृषि क्षेत्र में संबंधों के नये द्वार खुले़ इस मौके पर बाबा रामदेव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड के सारे जैविक उत्पाद और शहद पतंजलि खरीदेगी.
मेगा फूड पार्क भी कंपनी चलायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. कम लागत में ज्यादा उत्पादन करने के लिए पतंजलि राज्य सरकार के साथ मिल कर किसानों को ट्रेनिंग देगी.
इसके लिए पतंजलि और झारखंड सरकार के बीच एमओयू भी होगा. वहीं, झारखंड की भिंडी चीन और कटहल सिंगापुर व फिलीपींस भेजे जायेंगे. समापन समारोह में राज्य में चलनेवाले सुजलाम, सुफलाम योजना को लेकर भारतीय जैन संगठना से एमओयू हुआ़ यह स्वयंसेवी संस्था जल संचयन क्षमता बढ़ाने के लिए पांच हजार से ज्यादा वाटर बॉडी (नदी, तालाब) का जीर्णोद्धार करेगी.
समापन समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबा रामदेव, कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित मंगोलिया और फिलीपींस के राजदूत शामिल हुए़ दो दिनों के समिट में 271 करोड़ के निवेश के साथ लगभग छह हजार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावना तलाशी गयी़ं 50 प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास हुआ . इस मौके पर राज्य के दूर-दराज इलाके से 10 हजार से अधिक किसान जुटे़
समिट में पहुंचे 10 हजार से ज्यादा किसान, छह हजार रोजगार की संभावना
उपलब्धियां
मेगा फूड पार्क चलाने के लिए बाबा रामदेव तैयार
इजरायल खोलेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस, केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी सरकार
पतंजलि के साथ होगा एमओयू
चीन से होगा एमओयू, फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए आयेगी टीम
सुजलाम, सुफलाम योजना को लेकर भारतीय जैन संगठना से हुआ एमओयू
वाटर बॉडी (नदी, तालाब) का जल संचयन क्षमता बढ़ायेगी संस्था
24 जिलों में खुलेगा जैविक कलस्टर, देंगे उपकरण: सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समापन समारोह में कहा कि झारखंड के किसानों ने लंबी छलांग लगाकर इतिहास रचा है़ वर्ष 2013-14 में माइनस चार प्रतिशत कृषि विकास दर थी, चार वर्षों में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. उन्होंने कहा कि हम गुजरात और महाराष्ट्र से तुलना नहीं करेंगे. झारखंड की गिनती विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में होगी़ हमारे पास जो प्राकृतिक और मानव संसाधन है, उससे हमेें विकसित होने में कोई नहीं रोक सकता़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत हैं
उन्होंने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने का संकल्प लिया है, झारखंड उनसे दो कदम आगे चल कर किसानों की आय चार गुना कर दिखायेगा़ हमारे किसान मेहनती, सीधे-सादे और सरल है़ं
इनको स्किल्ड बनाना है़ मुख्यमंत्री ने कहा : बाबा रामदेव से बात हुई है़ पतंजलि के साथ सरकार जल्द ही एमओयू करेगी़ पतंजलि कंपनी के एक्सपर्ट हमारे किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. राज्य के 12 हजार किसानों को मधुपालन के लिए फ्री में बॉक्स दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में मदद करेंगे और चलायेंगे भी वही. झारखंड का शहद पतंजलि खरीदेगी. किसानों को सही दाम मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों में जैविक कलस्टर खोले जायेंगे. इसमें जैविक खेती करायी जायेगी़
डीप इरिगेशन से हर गांव में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. विभाग डीप इरिगेशन को लेकर हर वर्ष लक्ष्य निर्धारित करे और रोड मैप तैयार करे़ पठारी क्षेत्र में जहां पानी नहीं है, वहां इस सिंचाई पद्धति से आलू की पैदावार करे़ं उन्होंने कहा कि : हमने कृषि विभाग को आदेश दिया है कि ग्रीन रेव्यूलेशन नामक कंपनी बनाये़ं इसके माध्यम से आदिवासी, गरीब किसानों को उन्नत उपकरण उपलब्ब्ध कराये जायेंगे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के किसानों ने मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में 81 प्रतिशत का ग्रोथ कर नील क्रांति लायी है़
इसी तरह दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम करना है़ आज झारखंड में करीब 13हजार करोड़ रुपये (75 फीसदी दूध ) का दूध बाहर से आता है़ राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सखी मंडल को गाय प्रदान किया जायेगा. वहीं निजी डेयरी को प्रोत्साहित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के 67 वर्षों तक इंडस्ट्री के विकास के बारे में नहीं सोचा गया. कृषि क्षेत्र के विकास के बारे में कुछ नहीं किया गया. गरीब का पुत्र युग पुरुष नरेंद्र मोदी ने औद्योगिकीकरण के साथ गांव के विकास का संकल्प लिया है़ गांव, गरीब, किसान को समर्पित उनके सपने को झारखंड पूरा करेगा़
इधर ग्लोबल समिट के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट में किसानों ने नयी तकनीक सीखी़ इजरायल से लौटे किसानों ने अनुभव साझा किया. चीन केे अधिकारियों से बात हुई है़ शीघ्र एमओयू भी होगा़ झारखंड का भिंडी चीन भेजा जायेगी. वहीं फूड प्रोसेसिंग प्लांट के लिए चीन की टीम जल्द ही झारखंड आयेगी. उन्होंने बताया कि मोरक्को के अधिकारियों से भी बात हुई है़ ग्रीन प्लांट के लिए दोनों देश सहयोग करेंगे़
इजरायल झारखंड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोलेगा़ किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा़ किसानों को झारखंड में ही तकनीक सीखने को मिलेगी़ इसको लेकर इजरायल सरकार से बात हुई है़ जल्द ही इसको लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा़ मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव आर्गेनिक उत्पाद और शहद खरीदेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 67 वर्षों तक किसानों को परावलंबी बनाया , वहीं पीएम नरेंद्र मोदी स्वावलंबी बना रहे है़ं 67वर्षों तक कांग्रेस-कम्युनिष्ट ने किसानों को बरगलाने का काम किया़ आज भी बरगला रहे है़ं इन दोनों ने अन्नदाताओं के साथ विश्वासघात किया़ अब ना करे़ं
मुख्यमंत्री की घोषणा12 हजार किसानों को फ्री में मधुपालन के लिए बक्सा डीप इरिगेशन से हर गांव में होगी सिंचाई
किसानों को इजरायल और फिलीपींस भेजा जायेगा
कटाक्ष
67 वर्षों तक कांग्रेस-कम्युनिस्ट ने किसानों को बरगलाया, अब भी बरगला रहे हैं
कांग्रेस-कम्युनिस्ट ने किसानों को परावलंबी बनाया, मोदी स्वावलंबी बना रहे हैं
बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग
179 कंपनियों का निवेश का प्रस्ताव
रांची : दो दिवसीय ग्लोबल एग्रीकल्चर एवं फूड समिट 2018 में 179 कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया है. बिजनेस टू गवर्मेंट मीटिंग(बीटूजी) में यह प्रस्ताव दिया गया. दो दिनों तक चले बीटूजी में बड़ी कंपनियों ने निवेश का प्रस्ताव दिया हैं. इनमें ज्यादातर फूड प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, आर्गेनिक फार्मिंग, हार्टीकल्चर, पशुचारा, शराब निर्माण, पोल्ट्री, डेयरी फार्मिंग और खेती में निवेश का प्रस्ताव दिया है. इनमें प्रमुख रूप से पाली लामपुल लिमिटेड, एनसीएमएल, एसके गैस सर्विस ने फूड प्रोसेसिंग में निवेश का प्रस्ताव दिया है.
एनएम फिश सीड कल्टीवेशन ने फिशरीज में, गो सात्विक वाणिज्य ने डेयरी फार्मिंग, टाटा ट्रस्ट फिशरीज ने फिशरीज का प्रस्ताव दिया है. शर्वी राइस मिल और एबी बेवरेज ने फूड प्रोसेसिंग, द डिवाइन एग्रोटेक ने अॉर्गेनिक फॉर्मिंग का प्रस्ताव दिया है. न्यू फार्म आनंद सीड ने अॉयल मिल, राइस मिल, पावोकेमेंटिन प्राइवेट लिमिटेड ने फीड प्रोसेसिंग में निवेश का प्रस्ताव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें