रांची : युवाओं को नहीं मिल रही है नौकरी किसान कर रहे आत्महत्या : अजय
झाविमो नेता शिवलाल महतो ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की ली सदस्यता रांची : कांग्रेस की ओर से रविवार को हजारीबाग में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में झाविमो नेता शिवलाल महतो ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके […]
झाविमो नेता शिवलाल महतो ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की ली सदस्यता
रांची : कांग्रेस की ओर से रविवार को हजारीबाग में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में झाविमो नेता शिवलाल महतो ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पार्टी का पहला काम लोगों को जोड़ना है. शिवलाल महतो जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए लोगों को पीट-पीट कर जान लेनेवालों का स्वागत माला पहनाकर कर रही है. भाजपा ने 15 साल तक राम के नाम पर लोगों को गुमराह किया. आज फिर भगवान को बांटने का काम कर रही है.
डाॅ अजय ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल है. युवाओं को नौकरी नहींमिल रही है. साढ़े चार साल में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की. किसान संसद का घेराव कर रहे हैं. इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. भाजपा सरकार बच्चों को मिलनेवाले अंडों पर भी कमीशन ले रही है.
देश में सबसे ज्यादा भुखमरी से मरनेवाले लोग झारखंड के ही हैं. जिला स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में जिले के सैकड़ों लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवकुमार राज ने की व मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया.