झारखंडवासियों को कुंभ मेले में आने का दिया आमंत्रण

श्री केडिया सभा रांची की ओर से साध्वी सरस्वती ने विभिन्न संस्थाओं के भक्तों से भेंट की रांची : श्री केडिया सभा रांची की ओर से श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन की साध्वी ने विभिन्न संस्थाओं के भक्तों से भेंट की प्रयागराज इलाहाबाद में अगले वर्ष 10 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 6:19 AM
श्री केडिया सभा रांची की ओर से साध्वी सरस्वती ने विभिन्न संस्थाओं के भक्तों से भेंट की
रांची : श्री केडिया सभा रांची की ओर से श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन की साध्वी ने विभिन्न संस्थाओं के भक्तों से भेंट की
प्रयागराज इलाहाबाद में अगले वर्ष 10 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलने वाले कुंभ मेले की जानकारी दी
रांची : श्री केडिया सभा रांची के सहयोग से श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन की साध्वी सरस्वती ने रविवार को अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं के भक्तों से भेंट की. साध्वी ने इस दौरान भक्तों को प्रयागराज इलाहाबाद में 10 जनवरी से शुरू होकर चार मार्च 2019 तक चलने वाले कुंभ मेले की जानकारी दी और मेले में आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कुंभ मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष और सौभाग्य का विषय है कि प्रयागराज में संगम तट पर पवित्र कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है, जहां देश की तीन पावन नदियां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती है. इसे भारतीय संस्कृति का महापर्व कहा गया है. संगम तट पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान और पूजन की विशेष व्यवस्था है. कुंभ के मेले में तीन शाही स्नान सहित छह मुख्य स्नान पर्व होंगे.
इसमें शाही स्नान 15 जनवरी मकर सक्रांति, चार फरवरी मौनी अमावस्या व 10 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होगा. वहीं, मुख्य स्नान पर्व 21 जनवरी पौष पूर्णिमा, 19 फरवरी माघी पूर्णिमा व चार मार्च महा शिवरात्रि को मुख्य स्नान पर्व होंगे. साध्वी ने कहा कि गणेशानंद आश्रम कैंप से संगम की दूरी 1.3 किलोमीटर है और मां गंगा 500 मीटर पर है.
कैंप में प्रति शाही स्नान पर 4000 भक्तों के आवास व भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जिसका शुभारंभ 30 दिसंबर से होगा. इसमें रोजाना दो से ढाई हजार लोग निःशुल्क भोजन प्राप्त करेंगे. कुंभ मेले में श्री गणेशानंद आश्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं, संतों, मेला अधिकारियों एवं मजदूर भाइयों के लिए नि:शुल्क सेवा का शुभारंभ हो चुका है.
वीआइपी व्यवस्था के तहत यहां प्लाइवुड के कमरे के साथ अटैच बाथरूम, 24 घंटे गर्म पानी, कमरे में सुबह की चाय, मारवाड़ी-गुजराती भोजन की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गयी है. वीआइपी व्यवस्था के लिए जो अंश-दान लिया जा रहा है, वह कुंभ मेले में जन कल्याण एवं समाज सेवा के कार्य में खर्च किया जायेगा.
कुंभ से संबंधित जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क : साध्वी ने बताया कि वीआइपी व्यवस्था के लिए फोन नंबर 7983861865 एवं 9760770005 पर व नि:शुल्क व्यवस्था के लिए 9456009500 एवं 9412728919 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. वे कुंभ से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए झारखंड प्रदेश के संयोजकों में से ललित केडिया से फोन नंबर 70046 04163, अरुण केडिया 9431103319, सतीश तुलस्यान 94311 70497, पवन पोद्दार 94311 71622, संजय हरलालका 93344 05301 से संपर्क कर सकते हैं.
मौके पर ललित केडिया, अरुण केडिया, पवन पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजकुमार केडिया, राजेंद्र केडिया, सज्जन छावछरिया, मधु केडिया, सुनील केडिया, पदम जैन छबड़ा एवं विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version