रांची : घरवालों को बिना बताये निकल गयी थी रत्ना, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति, हरिओम टावर से कूद कर दी जान

घरवालों को बिना बताये शनिवार सुबह से लापता थी महिला रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित हरिओम टावर के चौथे माले से 30 वर्षीय महिला रत्ना धीर ने छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसका सिर फट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह करीब 6.50 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 6:24 AM
घरवालों को बिना बताये शनिवार सुबह से लापता थी महिला
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित हरिओम टावर के चौथे माले से 30 वर्षीय महिला रत्ना धीर ने छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसका सिर फट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह करीब 6.50 बजे की है.
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना की पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने व मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हरिओम टावर स्थित एक कोचिंग के दो छात्रों ने महिला के कूदने की जानकारी पुलिस को दी. इसी बीच महिला की मौत की जानकारी उसके परिजनों को मिली. घरवाले लालपुर पुलिस से संपर्क कर रिम्स पहुंचे और शव की पहचान रत्ना धीर के रूप में की. लालपुर पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है.
ससुरालवालों से था विवाद : रत्ना के घरवालों के अनुसार छह साल पहले उसकी शादी बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी श्वेताभ नामक युवक से हुई थी.
वह बिहार के एक एमएलसी का पीए है. शादी के इतने साल बाद भी रत्ना को बच्चा नहीं हो रहा था. इसे लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला तलाक तक पहुंच गया था. इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. इस बीच जून 2018 में रत्ना सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी, तभी से वह मायके में रह रही थी. इधर, ससुराल वाले उस पर वापस आने को लेकर दबाव बना रहे थे. एेसे में पुलिस को आशंका है कि परेशानी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली.
हरिओम टावर में पहले भी हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2015 को अमरावती कॉलोनी निवासी आरती राय ने भी हरिओम टावर के चौथे माले से कूद कर जान दे दी थी. हरिओम टावर से कूद कर जान देने का यह पहला मामला नहीं था. इसके पूर्व चंचल कुमार महतो नामक एक छात्र इसी टावर से कूद कर जान दे चुका है. वह लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में रहता था. लेकिन मूल रूप से रजरप्पा का निवासी था.
घरवालों को बिना बताये निकल गयी थी रत्ना, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
मिली जानकारी के मुताबिक पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा खस्सी टोला निवासी रत्ना शनिवार की सुबह छह बजे घरवालों को कुछ बताये बिना घर से निकल गयी थी. जब वह काफी देर तक नहीं लौटी, तो परिजन परेशान हो गये.
उसके लापता होने की सूचना पंडरा ओपी पुलिस को दी. यह भी बताया कि रत्ना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस आधार पर उसके लापता होने का सनहा दर्ज किया गया था. पंडरा पुलिस ने अपने स्तर से उसे तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अगले दिन रविवार की सुबह पता चला कि महिला ने आत्महत्या कर ली है.

Next Article

Exit mobile version