रांची : आज से हड़ताल पर जायेंगे बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी, जानिए क्‍या है इनकी मांग

ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर हो रही देशव्यापी हड़ताल हड़ताल के दौरान बीएसएनएल के दफ्तरों में नहीं होगा कोई काम, बाधित हो सकती हैं सेवाएं केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद में घोषणा की थी कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम दिया जायेगा. लेकिन, अब तक नहीं दिया गया रांची : ऑल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 6:39 AM
ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर हो रही देशव्यापी हड़ताल
हड़ताल के दौरान बीएसएनएल के दफ्तरों में नहीं होगा कोई काम, बाधित हो सकती हैं सेवाएं
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद में घोषणा की थी कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम दिया जायेगा. लेकिन, अब तक नहीं दिया गया
रांची : ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर सोमवार से भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल तृतीय वेतन पुनरीक्षण सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में की जा रही है.
कहा गया है कि हड़ताल के दौरान बीएसएनएल के दफ्तरों में किसी भी तरह का काम नहीं होगा. एनएफटीइ के परिमंडलीय सचिव महावीर सिंह एवं एआइबीएसएनएलइए के परिमंडलीय सचिव शशिकांत प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद में घोषणा की थी कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम दिया जायेगा. लेकिन, अब तक नहीं दिया गया. भारत सरकार के पेंशन का पेंशन पुनरीक्षण हो गया है, लेकिन बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी का पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया गया है. इस हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की है.

Next Article

Exit mobile version