11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा उपचुनाव : हेमंत व बाबूलाल से मांगा समर्थन, झाविमो व नेता प्रतिपक्ष से मिले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने रविवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस प्रभारी श्री सिंह ने झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी व हेमंत सोरेन से कोलेबिरा उपचुनाव में समर्थन मांगा़ उन्होंने श्री सोरेन से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. कांग्रेस का कहना […]

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने रविवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस प्रभारी श्री सिंह ने झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी व हेमंत सोरेन से कोलेबिरा उपचुनाव में समर्थन मांगा़ उन्होंने श्री सोरेन से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.
कांग्रेस का कहना था कि एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को समर्थन करना सही नहीं होगा. यूपीए फोल्डर से एक साझा उम्मीदवार होना चाहिए. झामुमो उम्मीदवार नहीं दे रहा है. ऐसी परिस्थिति में कोलेबिरा में कांग्रेस का उम्मीदवार हो. कांग्रेस की पहले से ही उस क्षेत्र में पैठ रही है़ मौके पर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद थे़
कांग्रेस प्रभारी श्री सिंह से झाविमो नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी प्रत्याशी नहीं देगी, लेकिन कांग्रेस और झामुमो को मिल कर इस मामले को सुलझाना चाहिए. दोनों ही दल रास्ता निकाले़ं झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी ने कोलेबिरा में कांग्रेस और झापा उम्मीदवार के बीच तटस्थ रहने के संकेत दिये़ साथ ही कहा कि भाजपा 2019 की तैयारी जोर-शोर से कर रही है़ इधर, यूपीए में अब तक सबकुछ साफ नहीं है. महागठबंधन का खाका जल्द से जल्द तैयार होना चाहिए़
कोलेबिरा में हम उम्मीदवार नहीं देंगे़ कोलेबिरा में गठबंधन का उम्मीदवार होना चाहिए़ इसमें कांग्रेस और झामुमो को मिल कर विचार करना है़ इसके साथ ही हमें 2019 की तैयारी में लगना चाहिए़ सहयोगी दलों में भ्रम की स्थिति न रहे़ मिल बैठक कर सबकुछ तय हो जाना चाहिए़ बड़े दलों को अपनी भूमिका निभानी होगी़
प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता
आरपीएन सिंह का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह का रविवार को कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, रवींद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, पूर्व मेयर रमा खलखो, अनादि ब्रह्म, अभिलाष साहू, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राजेश चंद्र राजू, मदन मोहन शर्मा, अमिताभ रंजन, संजय पांडेय,ज्योति मथारू समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदेश प्रभारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें