क्रिसमस देने का त्योहार है, स्वार्थ साधने का नहीं
फादर अशोक कुजूर जैक मा चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक हैं. वे चीन के सबसे धनी और एशिया के दूसरे सबसे धनी इनसान हैं. एक सभा में भाषण देने के दौरान लोगों ने उनके अमीर होने का राज पूछा, तो उन्होंने कुछ ऐसा उत्तर दिया : जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती गयी, मुझे समझ […]
फादर अशोक कुजूर
जैक मा चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक हैं. वे चीन के सबसे धनी और एशिया के दूसरे सबसे धनी इनसान हैं. एक सभा में भाषण देने के दौरान लोगों ने उनके अमीर होने का राज पूछा, तो उन्होंने कुछ ऐसा उत्तर दिया :
जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती गयी, मुझे समझ आती गयी कि मैं 300 रुपये की घड़ी पहनूं या 3000 रुपये की, समय तो दोनों एक जैसी ही बतायेंगी़ मेरे पास 300 रुपये का बैग हो अथवा 3000 रुपये का, इसके अंदर के सामान में कोई परिवर्तन नहीं होगा़ मैं हवाई जहाज में बिजनेस क्लास में सफर करूं या इकोनॉमी क्लास में, अपनी मंजिल पर तो नियत समय पर ही पहुंचना है. इसलिए अपने बच्चों को अमीर बनने के लिए प्रोत्साहित मत करो, बल्कि उन्हें यह सिखाओ कि वे खुश कैसे रह सकते हैं. जब वे बड़े हों तो वे चीजों के महत्व को देखें न कि उसकी कीमत को़ ब्रांडेड वस्तुएं व्यापारिक दुनिया की सबसे बड़ी झूठ है़
इनका असली मकसद अमीरों से पैसा निकालना है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब होते हैं. मेरे कपड़े तो आम दुकानों से खरीदे हुए होते हैं. दोस्तों के साथ मैं किसी रोड साइड ढाबे में बैठ कर खाना खा लेता हू़ं मानव की असली कीमत उसकी नैतिकता, व्यवहार, मेलजोल का तरीका, सहानुभूति व भाईचारा है, न कि उसकी शक्ल और सूरत़ यही राज है मेरे अमीर होने का़क्रिसमस खुशी का त्योहार है़ इसमें नये परिधान खरीदना आम बात है़ लेकिन क्या 2018 के क्रिसमस में हम ऐसा कर सकते हैं कि कुछ कम दाम के कपड़े या जूते खरीदें और बचे हुए पैसों को किसी गरीब को दान कर दें, ताकि उसे भी महसूस हो कि क्रिसमस देने का त्योहार है, स्वार्थ का नहीं. अगर ईश्वर अपने इकलौते पुत्र का दान कर सकता है, तो हम कुछ पैसों का दान तो कर ही सकते हैं.
लेखक डॉन बाॅस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक हैं