रांची : बार काउंसिल ने 69 नये वकीलों को दिया लाइसेंस
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को 69 नये वकीलों को वकालत का लाइसेंस दिया. विधि की पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी ने लाइसेंस के लिए काउंसिल के पास आवेदन दिया था. लाइसेंस वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाधिवक्ता सह बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार थे. उन्होंने […]
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को 69 नये वकीलों को वकालत का लाइसेंस दिया. विधि की पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी ने लाइसेंस के लिए काउंसिल के पास आवेदन दिया था. लाइसेंस वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाधिवक्ता सह बार काउंसिल के अध्यक्ष अजीत कुमार थे. उन्होंने नये वकीलों से लगन और मेहनत के साथ काम करने की अपील की. कहा कि इस पेशे में लगातार सीखने की जरूरत होती है. नयी तकनीक और बदलावों से भी वकीलों को अवगत होना होगा. मौके पर काउंसिल के सदस्य मनोज कुमार, कुंदन प्रकाशन, अभय कुमार चतुर्वेदी, परमेश्वर मंडल, एके रशीदी, रिंकू भगत एवं अन्य मौजूद थे.