रांची : खूंटी की 25 छात्राओं को अमेरिकी इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप

रांची : यूएस एंबेसी, नयी दिल्ली के मिनिस्टर काउंसिलर फॉर पब्लिक अफेयर्स, डेविड केनेडी ने रविवार को खूंटी के कस्तूरबा गांधी बालिका मध्य विद्यालय की 25 छात्राओं के लिए इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार 2004 में शुरू किये गये इस प्रोग्राम की उपलब्धियाें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:45 AM
रांची : यूएस एंबेसी, नयी दिल्ली के मिनिस्टर काउंसिलर फॉर पब्लिक अफेयर्स, डेविड केनेडी ने रविवार को खूंटी के कस्तूरबा गांधी बालिका मध्य विद्यालय की 25 छात्राओं के लिए इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार 2004 में शुरू किये गये इस प्रोग्राम की उपलब्धियाें से गौरवान्वित है़
एक राजनयिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अमेरिकी और दुनिया भर के लोगों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित करे़ं यदि दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक्सेस एक अच्छा माध्यम है़
इस अवसर पर अमेरिकन सेंटर कोलकाता के डिप्टी डायरेक्टर जेय ट्रेलोर ने भी विचार रखे़ इससे पूर्व विद्यार्थियों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया़ विद्यार्थियों को कोर्स में प्रवेश का सर्टिफिकेट दिया गया़ विद्यार्थियों ने गीत गाये व झांकियां प्रस्तुत की़ विद्यार्थियों के अनुरोध पर मौजूद वेरमोंट, यूएसए के मिडिलबरी एथेलेटिक्स कॉलेज की हॉकी टीम के सदस्यों ने गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किये़
क्या है इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम
यह दो वर्षीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जो यूएस डिपार्टमेंट आॅफ स्टेट से समर्थित है़इसके तहत कमजोर आर्थिक तबके के 13 से 20 वर्षीय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर स्कूल के बाद कक्षाएं व विशेष सत्र से उनकी भाषा मजबूत की जाती है, ताकि अच्छी नौकरियों व शैक्षणिक अवसरों तक उनकी पहुंच बन सके़ वे अमेरिका में एक्सचेंज व स्टडी कार्यक्रमों के लिए चयनित होने की दक्षता हासिल कर सके़ं इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है़ उन्हें वह प्रदर्शित करने की क्षमता देता है, जिनके वे काबिल हैं.

Next Article

Exit mobile version