रांची : तकनीक से खुलता है विकास का मार्ग
रांची : ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा नयी शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन हुआ़ कांटाटोली स्थित कनाया बैंक्वेट हॉल में हुए इस सेमिनार में मुख्य अतिथि, राजस्व पर्षद के सचिव अबू इमरान ने कहा कि आधुनिक युग तकनीक का है़ इससे जुड़ कर ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है़ बदलते दौर की […]
रांची : ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा नयी शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन हुआ़ कांटाटोली स्थित कनाया बैंक्वेट हॉल में हुए इस सेमिनार में मुख्य अतिथि, राजस्व पर्षद के सचिव अबू इमरान ने कहा कि आधुनिक युग तकनीक का है़ इससे जुड़ कर ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है़ बदलते दौर की चुनौतियों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है़
बतौर मुख्य वक्ता सैयद तनवीर ने कहा कि शिक्षक बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के साथ उनका व्यक्तित्व भी निखारे़ं शिक्षाविद डॉ करमा उरांव ने कहा कि पाठ्यक्रम का निर्माण झारखंड के परिपेक्ष्य में होना चाहिए़
मातृभाषाओं पर विशेष बल देने की जरूरत है़ मारखम कॉलेज, हजारीबाग के प्राचार्य डॉ मिथिलेश ने कहा कि शिक्षा नीति का अब तक सही क्रियान्वयन नहीं हुआ है़ डॉ हरमिंदर वीर सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का विकास अपने स्तर से भी करने की जरूरत है़
डॉ रिजवान अहमद ने भी विचार रखे़ इस अवसर पर मोइन अख्तर, बरकतउल्लाह, जियाउल हक, खुर्शीद एकराम, अली इमाम, आफताब आलम, कलीमुद्दीन, इकबाल आलम, मंजर इमाम, वारिस कुरैशी, अमानुल्लाह, दिलावर अली, फरजाना खातून, जीनत आरा, नसीमा बानो, सालेहा परवीन, जावेद अख्तर, मौलाना शमशाद अहमद, सरफराज आलम, डॉ शाहनवाज कुरैशी व अन्य मौजूद थे़