रांची : लायंस क्लब के शिविर में 160 मरीजों की जांच
सिल्ली में सेवा भारती के सहयोग से लगाया गया नेत्र जांच शिविर रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची ने सेवा भारती के सहयोग से रविवार को सिल्ली में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. 160 मरीजों की आंखों की जांच हुई. 78 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. पिछले दिनों विभिन्न स्थानों पर […]
सिल्ली में सेवा भारती के सहयोग से लगाया गया नेत्र जांच शिविर
रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची ने सेवा भारती के सहयोग से रविवार को सिल्ली में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. 160 मरीजों की आंखों की जांच हुई. 78 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. पिछले दिनों विभिन्न स्थानों पर लगाये गये शिविर में मोतियाबिंद के चिह्नित 118 मरीजों का ऑपरेशन किया गया.
शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ रांची इस्ट के अध्यक्ष मनोज नरेडी, उप जिलापाल राजेश गुप्ता, अजीत कोठारी, योगेंद्र ओझा, अमरजीत गिरधर, संजय पोद्दार, कविता गुप्ता सहित निरामया अस्पताल के मेडिकल एवं पारा मेडिकल टीम के सदस्यों ने सहयोग किया. इधर, क्लब ने गिरिडीह के रहनेवाले व्यक्ति सीताराम ठाकुर को मदद पहुंचायी.
क्लब के पूर्व अध्यक्ष कुमुद झा की पहल पर पूर्व अध्यक्ष सुनील केडिया एवं रतन अग्रवाल विशेषज्ञों को लेकर अस्पताल पहुंचे. श्री ठाकुर के पैरों की नाप ली. छह दिसंबर को कृत्रिम अंग तैयार कर उन्हें प्रदान किया जायेगा. मालूम हो कि श्री ठाकुर के कैंसर की बीमारी के कारण उनके दोनों पैर काटने पड़े थे.