जगन्नाथपुर : आदिम जनजाति तक पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम जारी
मां-बाप पर दो नाबालिग बेटियों को डेढ़-डेढ़ हजार में बेचने का आरोप जगन्नाथपुर : नशेड़ी मां-बाप पर अपनी दो नाबालिग बेटियों को महज डेढ़-डेढ़ हजार रुपये में प बंगाल के एक ईंटभट्ठा मालिक के हाथों बेचने का आरोप लग रहा है. जगन्नाथपुर थानांतर्गत तोड़ांगहातु गांव से जुड़ा यह मामला रविवार को तब सामने आया जब […]
मां-बाप पर दो नाबालिग बेटियों को डेढ़-डेढ़ हजार में बेचने का आरोप
जगन्नाथपुर : नशेड़ी मां-बाप पर अपनी दो नाबालिग बेटियों को महज डेढ़-डेढ़ हजार रुपये में प बंगाल के एक ईंटभट्ठा मालिक के हाथों बेचने का आरोप लग रहा है.
जगन्नाथपुर थानांतर्गत तोड़ांगहातु गांव से जुड़ा यह मामला रविवार को तब सामने आया जब समाजसेवी सुमन लागुरी बुजुर्ग दंपती से मिलने उनके घर पहुंचीं. गांव के टोला कीड़ासाई निवासी सुशील दिग्गी (55) व मां गोरवारी दिग्गी (45) ने पूछताछ करने पर बताया कि दो माह पूर्व ही उन्होंने अपनी दस साल की बेटी को कोलकाता के उत्तरपाड़ा गांव में ईंट भट्टा चलाने वाले दीपक सिंह के यहां काम करने के लिए भेजा है, जिसके बदले में उसे 1500 रुपये दिये गये हैं.
यह भी पता चला कि दंपती अपनी पहली पुत्री को तीन वर्ष पूर्व 1500 रुपये में ही उसी दीपक सिंह के हाथों बेच चुका है. सुशील की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने इस तरह का कदम उठाया. उसने स्वीकार किया कि घर की जरूरतें पूरी करने के लिए बेटियों को ईंटभट्ठा में काम करने भेजा है.