बरहरवा : युवाओं के प्रशिक्षण में ” 700 करोड़ खर्च कर रहे हैं : रघुवर

खिजुरखाल में जन चौपाल लगा कर मुख्यमंत्री ने जनता से किया सीधा संवाद बरहरवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 12 जनवरी को सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देगी. 700 करोड़ रुपये से युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समय की मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षण दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:51 AM
खिजुरखाल में जन चौपाल लगा कर मुख्यमंत्री ने जनता से किया सीधा संवाद
बरहरवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 12 जनवरी को सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देगी. 700 करोड़ रुपये से युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समय की मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दास रविवार को वीर सिदो-कान्हू की पावन धरती बरहेट के खिजुरखाल में आयोजित जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस राज्य का एक नंबर मजदूर बन कर रहूंगा. मैंने गरीबी की जिंदगी जी है, इसीलिए मैं नहीं चाहता कि झारखंड का एक भी व्यक्ति गरीब रहे. गरीब आदिवासी भी बदलाव चाहता है.
नये राज्य के गठन के बाद की सरकारों ने जनाकांक्षाओं के विपरीत कार्य करते हुए जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया. राज्य के विभिन्न जगहों में जन चौपाल लगाकर जनता की आकांक्षाओं को जानने समझने के लिए आये हैं. हमने जनता और शासन के बीच की खाई को दूर किया है. बिचौलिया प्रथा को समाप्त करने के लिए जन चौपाल के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. मौके पर 120 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
किसानों के लिए अलग फीडर : मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 31 दिसंबर तक झारखंड के सभी घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी और 31 मार्च 2019 तक 24 घंटे बिजली मुहैया कराया जायेगा. सरकार झारखंड के किसानों के लिए अलग से फीडर बनाकर छह घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध करायेगी, ताकि उन्हें खेती में कोई परेशानी न हो.
2022 तक किसानों की आय होगी चार गुना : उन्होंने कहा कि संताल परगना कृषि प्रधान क्षेत्र है. राज्य सरकार किसानों को नयी तकनीक से अवगत करा रही है और किसान के कल्याण के लिए कई योजनाएं ला रही है. झारखंड में 2022 तक किसानों का आय चार गुना करने का लक्ष्य रखा है. झारखंड में कृषि दर -4.5 प्रतिशत था, लेकिन किसानों ने इसे बढ़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया. यह झारखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
नये साल में बेटियों के लिए नया तोहफा
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व लक्ष्मी लाडली योजना दिसंबर से बंद कर दिया गया है. उसके स्थान पर एक जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत हो रही है, जिसमें हमारे झारखंड की सभी बेटियों को सीधे उनके खाते में राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर आत्मनिर्भर बनाने का काम झारखंड सरकार करेगी.
एसपीटी व सीएनटी एक्ट का उल्लंघन किया हेमंत ने : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के खिजुरखाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक ने आज तक बरहेट विधानसभा की एक भी समस्या विधानसभा के पटल पर नहीं उठाया है. इस बात से आप जान सकते हैं कि यहां के विकास के लिए स्थानीय विधायक कितने गंभीर हैं.
बरहेट में बिजली और पानी की समस्या से लोग वर्षों से परेशान है. एसपीटी व सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर हेमंत सोरेन ने पतना में जमीन की खरीद कर भव्य भवन का निर्माण कराया है. बोकारो, रांची, दुमका सहित कई स्थानों पर इन्होंने एसपीटी व सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन की खरीद बिक्री की.

Next Article

Exit mobile version