रमा खलखो ने सरेंडर किया, 14 दिनों की रिमांड पर

रांची : नोट फॉर वोट मामले में आरोपी पूर्व मेयर रमा खलखो ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मेयर पद के चुनाव से पहले होटल सिटी पैलेस से 22 लाख रुपये बरामद किये जाने के बाद रमा खलखो इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

रांची : नोट फॉर वोट मामले में आरोपी पूर्व मेयर रमा खलखो ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मेयर पद के चुनाव से पहले होटल सिटी पैलेस से 22 लाख रुपये बरामद किये जाने के बाद रमा खलखो इस मामले में आरोपी बनायी गयीं थीं और फरार चल रहीं थीं. मंगलवार को सिविल कोर्ट में उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती पर सुनवाई होना था. कोर्ट ने उन्हें 2 जून तक का समय आत्मसमर्पण के लिए दिया था.

पूर्व मेयर पर आठ अप्रैल को रांची में मेयर पद के लिए मतदान के बाद नौ अप्रैल को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

खलखो ने ऐन मेयर चुनावों से पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद के सामने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और कांग्रेस के समर्थन से ही यहां मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही थीं. लेकिन चुनावों की पूर्व संध्या पर उनके कार्यालय से नकदी की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग ने मेयर पद के चुनाव रद्द कर दिये थे और यहां मेयर पद के चुनाव फिर से कराये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version