रांची : मेरे विभाग में है पूरी पारदर्शिता कहीं भ्रष्टाचार नहीं : सरयू राय

आम आदमी पार्टी ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार व घोटाले का अनर्गल आरोप लगाया रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मेरे विभाग की किसी भी योजना में कोई गड़बड़ी नहीं है. वॉयस एसएमएस सहित अन्य सभी योजनाओं पर पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 8:29 AM
आम आदमी पार्टी ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार व घोटाले का अनर्गल आरोप लगाया
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मेरे विभाग की किसी भी योजना में कोई गड़बड़ी नहीं है. वॉयस एसएमएस सहित अन्य सभी योजनाओं पर पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा लगाये गये आरोप के संदर्भ में श्री राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विभाग की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी व कहा कि यहां कोई भ्रष्टाचार नहीं है.
आप के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भ्रष्टाचार व घोटाले का असत्य व अनर्गल आरोप लगाया है. अपशब्दों के साथ ट्विट किया है. उन्होंने दोहराया कि एेसा आरोप लगाने वाले, इसे ट्विट करने वाले तथा इसे लाइक करने वाले यदि एक सप्ताह के अंदर क्षमा याचना नहीं करते हैं, तो मैं उन सब पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.
उन्होंने कहा कि वह जब-जब भ्रष्टाचार के संगीन मामले उठाते हैं, तो इस व्यवस्था के निहित स्वार्थी लोग मेरे ऊपर अारोप लगा कर मेरा मनोबल गिराने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना, उस पर अड़े रहना, कोर्ट में मामला जाने तक शेखी बघारना, सजा होने की नौबत आने पर माफी मांग लेना, यह सब अाप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की फितरत है.

Next Article

Exit mobile version