रांची : घर से बाहर बुलाया और फिर मार दी जमीन कारोबारी को चार गोली
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास रहनेवाले दिलीप पोद्दार (25 वर्ष) को सोमवार की रात 7: 30 बजे विजेंद्र व सुनील ने चार गोली मार दी. घटना को दिलीप पोद्दार के घर के सामने अंजाम दिया गया. दिलीप को गला, पेट व दोनों हाथ में गोली लगी है. […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास रहनेवाले दिलीप पोद्दार (25 वर्ष) को सोमवार की रात 7: 30 बजे विजेंद्र व सुनील ने चार गोली मार दी. घटना को दिलीप पोद्दार के घर के सामने अंजाम दिया गया. दिलीप को गला, पेट व दोनों हाथ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पहले एचइसी प्लांट अस्पताल और फिर बाद में राज अस्पताल ले जाया गया. बेटे को गोली लगने की खबर मिलने पर उसकी मां भी राज अस्पताल पहुंची़
दिलीप की मां ने बताया कि शाम के वक्त वह अपने घर में था. उसी वक्त अगस्तस के बुलाने पर दिलीप पोद्दार घर से बाहर निकला. उस समय तीन-चार गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. वह दौड़ते हुए घर से बाहर आयी, तो बेटे को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा.
इसके बाद वह शोर मचाने लगी. तत्काल ही स्थानीय लोगों की मदद से दिलीप को पहले एचइसी व बाद में राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी, हटिया डीएसपी व धुर्वा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
बालालोंग की जमीन पर काम करा रहा है दिलीप
पुलिस के अनुसार नगड़ी के बालालौंग स्थित जमीन पर वर्तमान में दिलीप पोद्दार का काम चल रहा है. इस जमीन पर लाखों का काम होने के कारण दिलीप का सूरज सिंह, करण करमाली, सुनील, विजेंद्र, अगस्तस व एक अन्य के साथ विवाद हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही कि उस जमीन का काम दिलीप से हथियाने के लिए उस पर हमला किया गया हो़
बालालौंग, नगड़ी व धुर्वा की जमीन पर दिलीप का काम चल रहा है़ उस पर सूरज सिंह, करण करमाली, सुनील, विजेंद्र, अगस्तस व अन्य छह लोगाें की नजर है. दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए ही उस पर गोली चलायी गयी है. हमलावरों का पता चल गया है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है़ मंगलवार सुबह तक संभावना है कि ये लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उसके बाद मामले का खुलासा हो जायेगा़
अनीश गुप्ता, एसएसपी
15 लाख रुपये का विवाद था अगस्तस से
दिलीप जमीन के कारोबार से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार दिलीप का किसी जमीन को लेकर अगस्तस के साथ 15 लाख रुपये काे लेकर विवाद चल रहा था. अाशंका जतायी जा रही है कि उसी विवाद के कारण अगस्तस ने उस पर गोली चलवायी है. गोली सुनील व विजेंद्र ने मारी है़