जारी : पैतृक गांव में याद किये गये शहीद अलबर्ट एक्का

जारी : परमवीर चक्र विजेता लायंस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव जारी में श्रद्धा के साथ मनाया गया. विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग, प्रखंड प्रशासन के अधिकारी समेत परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का ने पैतृक गांव स्थित अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 9:26 AM
जारी : परमवीर चक्र विजेता लायंस नायक परमवीर अलबर्ट एक्का का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव जारी में श्रद्धा के साथ मनाया गया. विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग, प्रखंड प्रशासन के अधिकारी समेत परमवीर अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का ने पैतृक गांव स्थित अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं, समाधि स्थल पर मोमबती जलाकर व फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इससे पूर्व जारी थाना के सशस्त्र जवानों ने परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष सम्मान में सलामी दी गयी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बलमदीना एक्का, बीडीओ प्रवीण केरकेट्टा, थानेदार अरविंद कुमार, दिलीप बड़ाइक, विसेंट एक्का, रजनी एक्का, नंदकिशोर नंद, सूबेदर मेजर सहदेव महतो, ओझा उरांव, रघुवर बड़ाइक, मिला उरांव, रानी देवी व इजीलिना टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version