रांची : नगर आयुक्त ने दिया था काम रोकने का आदेश, पर जारी है
रांची : सर्कुलर रोड में हरिओम टावर के समीप अवैध रूप से भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र लिखा था. इस पर नगर आयुक्त ने लालपुर थाना प्रभारी को अवैध निर्माण को रोकने का आदेश दिया था. अपने आदेश में नगर […]
रांची : सर्कुलर रोड में हरिओम टावर के समीप अवैध रूप से भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र लिखा था. इस पर नगर आयुक्त ने लालपुर थाना प्रभारी को अवैध निर्माण को रोकने का आदेश दिया था. अपने आदेश में नगर आयुक्त ने लिखा कि सलीम साहब नामक कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करा रहा है. इसे जल्द से जल्द रोका जाये. नगर आयुक्त ने यह पत्र 27 नवंबर को थाना प्रभारी को भेजा. लेकिन, भवन निर्माता ने अब तक भवन का निर्माण कार्य बंद नहीं कराया है. रोक के बावजूद यहां भवन का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है.