प्रभात खबर पहुंचे बाल पत्रकार, समझा कैसे काम करता है अखबार
रांची: बाल पत्रकारों की टोली ने मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय का भ्रमण किया. जहां उन्होंने अखबार के काम करने के सामान्य व तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. यूनीसेफ और नवभारत जागृति केंद्र के सौजन्य से इन बाल पत्रकारों को तैयार किया गया है. लगभग दो घंटे के कार्यालय भ्रमण के दौरान खबर निकालने की […]
रांची: बाल पत्रकारों की टोली ने मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय का भ्रमण किया. जहां उन्होंने अखबार के काम करने के सामान्य व तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली. यूनीसेफ और नवभारत जागृति केंद्र के सौजन्य से इन बाल पत्रकारों को तैयार किया गया है.
लगभग दो घंटे के कार्यालय भ्रमण के दौरान खबर निकालने की प्रक्रिया, खबरों के चयन, संपादन और छपाई की प्रक्रिया आदि के बारे जाना. मौके पर उन्हें अखबार के इंटरनेट संस्करण और उसके काम करने के तरीके से भी अवगत कराया गया. गौरतलब हो कि ये बाल पत्रकार यूनीसेफ और नवभारत जागृति केंद्र के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे बाल पत्रकार कार्यक्रम का हिस्सा है.
इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान में 1608 बाल पत्रकार हैं. जिन्हें नगड़ी, इटकी, ओरमांझी, कांके और नामकुम के 60 विभिन्न सरकारी स्कूलों से चुना गया है. गवर्नमेंट मीडिल स्कूल ललगुटूवा, सुकूरहुट्टू, बोड़ेया, चकला व गवर्नमेंट मीडिल स्कूल पिर्रा के लगभग 30 बच्चों ने प्रभात खबर दफ्तर देखा. इस दौरान नवभारत जागृति केंद्र की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर सुष्मिता भट्टाचार्य, फील्ड कॉर्डिनेटर सरिता देवी व एमआइएस कॉर्डिनेटर विवेक कुमार मौजूद थे.