रांची : दिसंबर में चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास दिसंबर माह में चुनावी दौरे पर रहेंगे. पहले चरण का चुनावी अभियान दो दिसंबर से संताल परगना के बरहेट विधानसभा से शुरू हो गया है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडल जायेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. कोल्हान में 19 दिसंबर से […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास दिसंबर माह में चुनावी दौरे पर रहेंगे. पहले चरण का चुनावी अभियान दो दिसंबर से संताल परगना के बरहेट विधानसभा से शुरू हो गया है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडल जायेंगे. इसको लेकर कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. कोल्हान में 19 दिसंबर से मुख्यमंत्री का दौरा शुरू होगा.
19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सीएम कोल्हान में सात विधानसभाओं में चौपाल लगा कर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इसमें सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच ले जाने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. साथ ही जनता की समस्याओं से अवगत होंगे. चुनावी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी बीच बातचीत करेंगे. राज्य के 81 विधानसभाओं में चौपाल लगाने की योजना है. कोल्हान के बाद पलामू, उत्तरी छोटानागपुर व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में पड़ने वाले विधानसभा में लगने वाले चौपाल को लेकर कार्यक्रम तय किये जायेंगे.
एक दिन चुनाव प्रचार को लेकर जायेंगे कोलेबिरा
मुख्यमंत्री कोलेबिरा उप चुनाव में एक दिन चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. साथ ही तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. 18 दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री के एक दिन के चुनावी दौरे के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. कोलेबिरा में 20 दिसंबर को चुनाव होना है. भाजपा ने उप चुनाव में बसंत सोरेंग को प्रत्याशी बनाया है.
11 दिसंबर को दुमका के मसानजोर में होगी कैबिनेट की बैठक
दुमका के मसानजोर में 11 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे. 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर दिल्ली जायेंगे.
कब किस विधानसभा में होगा कार्यक्रम
तिथि विधानसभा
आठ दिसंबर लिट्टीपाड़ा
नौ दिसंबर पाकुड़
10 दिसंबर महेशपुर
12 दिसंबर नाला
15 दिसंबर पोड़ैयाहाट
16 दिसंबर जरमुंडी
17 दिसंबर जामताड़ा