रांची : तीन शहरों के लिए एयर इंडिया की सीधी विमान सेवा आठ से
रांची : राजधानी रांची से तीन प्रमुख शहरों कोलकाता, भुवनेश्वर और रायपुर के लिए एयर इंडिया की सीधी विमान सेवा आठ दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इससे पहले सात दिसंबर को इस सेवा का परीक्षण किया जायेगा. इस सेवा के शुरू होने से राजधानी के लोगों विशेषकर व्यापारियों को फायदा मिलेगा, क्योंकि झारखंड […]
रांची : राजधानी रांची से तीन प्रमुख शहरों कोलकाता, भुवनेश्वर और रायपुर के लिए एयर इंडिया की सीधी विमान सेवा आठ दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इससे पहले सात दिसंबर को इस सेवा का परीक्षण किया जायेगा. इस सेवा के शुरू होने से राजधानी के लोगों विशेषकर व्यापारियों को फायदा मिलेगा, क्योंकि झारखंड चेंबर की ओर से लंबे समय से उक्त शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी.
सात दिसंबर को होने वाले परीक्षण के तहत एयर इंडिया का विमान (एआइ-91729) कोलकाता से दिन के 11:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:45 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4:00 बजे रायपुर पहुंचेगा. रायपुर से यह विमान शाम 4:25 बजे उड़ेगा और शाम 5:55 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से शाम 6:20 बजे विमान कोलकाता के उड़ेगा व शाम 7:35 बजे कोलकाता पहुंचेगा. इस दौरान अगर सब कुछ सामान्य रहा तो आठ दिसंबर से यह विमान सेवा नियमित कर दी जायेगी.
एयरपोर्ट सब स्टेशन से चार घंटे गुल रही बिजली : रांची. एयरपोर्ट सब स्टेशन से मंगलवार सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंद रही. इससे हिनू, पीएचइडी कॉलोनी, हुंडरू, हेथू, मणिटोला, साकेत नगर सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे. इस अवधि के बाद भी पीएचइडी कॉलोनी फीडर में आयी खराबी को दूर करने को लेकर बिजली बंद थी. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने कहा कि लाइन की पेट्रोलिंग करवायी गयी, लेकिन कहीं कोई खराबी का पता नहीं चल पाया. इसके बाद बिजली बहाल कर दी गयी. उधर, कुसई सब स्टेशन से भी सुबह 8:30 बजे से 10:35 बजे तक बिजली बंद रही.
नियमित विमान सेवा की समय सारिणी
स्थान उड़ान का समय स्थान पहुंचने का समय
कोलकाता से सुबह 5:50 बजे रांची सुबह 7:25 बजे
रांची से सुबह 7:50 बजे भुवनेश्वर सुबह 8:50 बजे
भुवनेश्वर से सुबह 9:10 बजे कोलकाता दिन के 11:10 बजे
कोलकाता से दोपहर 12:00 बजे भुवनेश्वर दोपहर 1:30 बजे
भुवनेश्वर से दोपहर 2:00 बजे रांची दोपहर 3:15 बजे
रांची से दोपहर 3:45 बजे रायपुर शाम 5:20 बजे
रायपुर से शाम 5:50 बजे रांची शाम 7:15 बजे
रांची से शाम 7:45 बजे कोलकाता रात 9:00 बजे
रांची : एयरपोर्ट के निजीकरण के विरोध में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी इंप्लाइज यूनियन ने मंगलवार को एयरपोर्ट परिसर में धरना दिया. यह धरना दोपहर 1.30 से दो बजे तक चला.
इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने निजीकरण का विरोध करते हुए नारे बाजी की और बैनर पोस्टर के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की. यूनियन के सचिव चंदेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार ने पूर्व में दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट का निजीकरण किया था, लेकिन देश के अन्य एयरपोर्ट पर वहां की तुलना में बेहतर कार्य हो रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया देश के सभी हवाई अड्डों को बिना कोई फंड लिए बेहतर सेवा उपलब्ध करा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि रांची सहित अन्य एयरपोर्ट पर ज्वाइंट फोरम बनाकर निजीकरण का विरोध जारी रहेगा.
इसी क्रम में 10 से 12 दिसंबर तक भूख हड़ताल की जायेगी. 28 दिसंबर को कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. धरना में पार्थो साहा, किशोर, मगदली कच्छप, धनिया उरांव, उपेंद्र मांडी, संजय मेहता, मनोहर साहू, प्रिय दर्शन सहित अन्य कर्मी शामिल थे.