जमीन मापी का ग्रामीणों ने किया विरोध

रांची: एयरपोर्ट के समीप स्थित हैथू, हुंडरू, पोखर टोली, हरा टांड़ व खुखम टोली की जमीन मापी करने पहुंचे सेना के जवान व अन्य लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सेना के जवानों को वहां से हटना पड़ा. मंगलवार सुबह 11 बजे से करीब एक बजे तक सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 8:39 AM

रांची: एयरपोर्ट के समीप स्थित हैथू, हुंडरू, पोखर टोली, हरा टांड़ व खुखम टोली की जमीन मापी करने पहुंचे सेना के जवान व अन्य लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सेना के जवानों को वहां से हटना पड़ा.

मंगलवार सुबह 11 बजे से करीब एक बजे तक सेना के जवान, एयरपोर्ट अथोरिटी व जिला प्रशासन के अमीन वहां नापी का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि यह सिलसिला जारी रहा, तो बाध्य होकर ग्रामीण आंदोलन करेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. मापी के दौरान सेना के कई अधिकारी, सीओ, अमीन आदि भी पहुंचे थे. विरोध करने वालों में प्रकाश टोप्पो, महादेव तिर्की,सुरेश गोप, सुरेश उरांव, बोडे उरांव सहित पांचों गांव के ग्रामीण शामिल थे.

इस संबंध में एयरपोर्ट विस्थापित मोरचा के सचिव प्रकाश टोप्पो ने कहा कि सेना की मदद जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथोरिटी कर रही है. सेना के जवान बंदूक के बल पर जमीन को कब्जे में करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि जिस 200 एकड़ जमीन की मापी की जा रही है, वह रैयती जमीन है. ग्रामीण उसका लगान देते आ रहे हैं.

उपायुक्त से भी मिल चुके हैं ग्रामीण
ग्रामीण जमीन के मामले को लेकर उपायुक्त से भी मिल चुके हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा कि यदि इस जमीन का अधिग्रहण हुआ है तो उसका कागज हमें दिखाये. लेकिन अधिग्रहण का कागज कभी भी जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को नहीं दिखाया.

Next Article

Exit mobile version