23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पांच लाख का डेंटल चेयर 12 लाख, वैन डेढ़ करोड़ में

राजीव पांडेय रांची : रिम्स स्थित डेंटल कॉलेज के लिए बाजार मूल्य से ज्यादा दर पर उपकरणों की खरीदारी की गयी है. वास्तविक कीमत से ज्यादा में खरीदारी करने की शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. आदेश के बाद जांच कमेटी भी गठित कर दी […]

राजीव पांडेय
रांची : रिम्स स्थित डेंटल कॉलेज के लिए बाजार मूल्य से ज्यादा दर पर उपकरणों की खरीदारी की गयी है. वास्तविक कीमत से ज्यादा में खरीदारी करने की शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. आदेश के बाद जांच कमेटी भी गठित कर दी गयी थी. अब स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
शिकायत के अनुसार, रिम्स पर्चेज कमेटी ने डेंटल चेयर व डेंटल मोबाइल वैन की खरीदारी में मानकों की अनदेखी की थी. बताया जाता है कि अत्याधुनिक डेेंटल चेयर, जिसकी बाजार दर अधिकतम पांच लाख रुपये तक है, उसे 12 से 14 लाख में खरीदा गया था. वहीं 40 लाख रुपये की लागत वाली डेंटल माेबाइल वैन को करीब डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा गया. स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम की टीम मामले की जांच के लिए बुधवार को रिम्स आयेगी.
टीम में पांच सदस्य हैं, जो यह देखेंंगे कि किस कंपनी के उपकरणों की खरीदारी की गयी है. उनका वास्तविक मूल्य क्या है. पर्चेज कमेटी ने किस दर पर इन उपकरणों को खरीदने में सहमति दी थी. साथ ही पर्चेज कमेटी में कौन-कौन लोग शामिल थे.
इनसे की गयी थी खरीदारी
– श्रीनाथ इंजीनियरिंग
– डीके मेडिकल
रिम्स से मंगायी टेंडर की कॉपी, स्कैन कर भेजे गये दस्तावेज
स्वास्थ्य विभाग ने डेंटल कॉलेज के लिए उपकरणों की खरीदारी से संबंधित दस्तावेज मंगाया है. रिम्स को इस संबंध में विगत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने पत्र भेजा था. मंगलवार को टेंडर की सभी कॉपी का स्कैन किया गया और उसे विभाग को भेज दिया गया. जांच टीम इसका अध्ययन कर खरीदारी की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें