रांची : लालू की किडनी के फंक्शन में सुधार, संक्रमण भी घटा
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद को घाव होने के कारण उनकी किडनी 34 फीसदी काम कर रही थी. किडनी के फंक्शन में सुधार हुआ है. अब यह 49 फीसदी काम करने लगा है. इससे डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है. यूनिट इंचार्ज डाॅ उमेश प्रसाद की यूनिट […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद को घाव होने के कारण उनकी किडनी 34 फीसदी काम कर रही थी. किडनी के फंक्शन में सुधार हुआ है. अब यह 49 फीसदी काम करने लगा है. इससे डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है.
यूनिट इंचार्ज डाॅ उमेश प्रसाद की यूनिट में भर्ती लालू का इलाज कर रहे डाॅ डीके झा ने बताया कि घाव के कारण उनके शरीर में संक्रमण का लेवल बढ़ गया था. इसका असर उनकी किडनी पर भी पड़ने लगा था. लेकिन दवा देकर संक्रमण को नियंत्रित किया गया. इससे किडनी के फंक्शन में सुधार हुअा है. इधर, मंगलवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिसमें बीपी व शुगर सामान्य पाया गया. लालू प्रसाद का शुगर लेवल व किडनी फंक्शन सामान्य होने की पीछे उनका डायट कंट्रोल भी है. लालू प्रसाद के मीट, चिकन व मछली खाने पर डॉक्टरों ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.