बरियातू का रहनेवाला था चालक गुलाम हक्कानी
तोरपा : तोरपा थाना अंतर्गत तोरपा-कर्रा पथ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में चालक गुलाम हक्कानी की मौत हो गयी. वह बरियातू, रांची का रहनेवाला था. इस घटना में विकास व टनटन नामक दो अन्य घायल हो गये. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल तोरपा में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सभी एक पिकअप वैन से तोरपा की ओर आ रहे थे. रास्ते में जागु गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर उलट गया.