रांची : कर संग्रहण में सीए का योगदान अहम
रांची : सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट)और टीडीएस, रांची के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को आइसीएआइ सभागार में हुई. इनकम टैक्स (टीडीएस) के डिप्टी कमिश्नर एसके अगवाने ने कहा कि देश में हर तरह के कर संग्रहण में चार्टर्ड एकाउंटेंट का योगदान अहम है. सरकार के पास लोगों के हर तरह की प्राप्तियों या भुगतान से संबंधित […]
रांची : सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट)और टीडीएस, रांची के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को आइसीएआइ सभागार में हुई. इनकम टैक्स (टीडीएस) के डिप्टी कमिश्नर एसके अगवाने ने कहा कि देश में हर तरह के कर संग्रहण में चार्टर्ड एकाउंटेंट का योगदान अहम है.
सरकार के पास लोगों के हर तरह की प्राप्तियों या भुगतान से संबंधित जानकारी है. इस कारण लोगों को हर उस लेनदेन, जिसमें टीडीएस प्रभावी हो काट कर विभाग को जमा करना चाहिये. करदाता अधिकारियों की तुलना में चार्टर्ड एकाउंटेंट से ज्यादा खुले होते हैं. साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट उस करदाता की लेखा-बही की भी जांच करते हैं. उन्हें पता होता है कि करदाता ने कहां-कहां टीडीएस के दायित्व को अज्ञानता से या जान बूझकर अवहेलना किया है.
…तो विभाग को जारी करना पड़ता है नोटिस : जब टीडीएस से संबंधित दायित्वों को करदाता पूरी नहीं करते हैं, तो इस स्थिति में विभाग को नोटिस जारी करनी पड़ती है. इससे करदाता के साथ-साथ टीडीएस डिपार्टमेंट को भी परेशानी होती है.
इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर एसबी शर्मा ने कहा कि हमारा डिपार्टमेंट करदाताओं को टीडीएस से संबंधित सेवा प्रदान करने के लिए है. लेकिन जब टीडीएस से संबंधित दायित्वों की अवहेलना होती है, तो मजबूरन हमें कार्रवाई करनी पड़ती है. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए राजकुमार ने कहा कि बहुत से मामलों में टीडीएस से संबंधित भुगतान होने के बाद भी विभाग से नोटिस जारी की जाती है, इस कारण करदाता काफी परेशान रहते हैं.
मौके पर पीएन दुबे, अविनाश दीवान, राजेश श्रीवास्तव, आर के गारोडिया, संजीत श्रीवास्तव, एसएन राजगढ़िया, धर्मेंद्र सिन्हा, राजेश घेलानी, सुरेंद्र विश्वकर्मा (सभी सीए), टीडीएस विभाग के आइटीओ संजीव चौरसिया और इंस्पेक्टर अजय कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन सीपीइ कमेटी की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी ने किया.