रांची : ….जब अभाविप व एसीएस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस ने खदेड़ा

रांची :डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) छात्र संघ चुनाव में मतगणना के बाद आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता भिड़ गये. दोनों संगठनों के बीच बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 12:25 AM
रांची :डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) छात्र संघ चुनाव में मतगणना के बाद आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता भिड़ गये. दोनों संगठनों के बीच बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ कर मामला शांत कराया.
चुनाव परिणाम के बाद आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने मुख्य द्वार पर बैनर लगाया. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता विवि के मुख्य द्वार के ऊपर चढ़ गये और अपना झंडा लगाने लगे. इस दौरान किसी ने पत्थर चला दिया.
इसके बाद दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया. मतगणना के अंतिम राउंड के रिजल्ट आने के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण होने लगा था.
आदिवासी छात्र संघ और अभाविप के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. इसको लेकर दोनों संगठनों के सदस्य गेट पर जुटे और हंगामा करने लगे. फाइनल रिजल्ट आने के बाद अभाविप ने पुनर्मतगणना की मांग की, जिसका एसीएस ने विरोध किया.

Next Article

Exit mobile version