तीन दिवसीय गूंज महोत्सव 18 से
सिल्ली : सिल्ली में गूंज महोत्सव-2018 का भव्य आयोजन होगा. 18, 19 व 20 दिसंबर को इसका आयोजन सिल्ली स्टेडियम परिसर में होगा. इस साल भव्य आयोजन किये जाने के लिए बुधवार को आयोजन समिति की बैठक बुधवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में हुई. अध्यक्षता गूंज के संरक्षक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने […]
सिल्ली : सिल्ली में गूंज महोत्सव-2018 का भव्य आयोजन होगा. 18, 19 व 20 दिसंबर को इसका आयोजन सिल्ली स्टेडियम परिसर में होगा. इस साल भव्य आयोजन किये जाने के लिए बुधवार को आयोजन समिति की बैठक बुधवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में हुई. अध्यक्षता गूंज के संरक्षक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने की.
करीब चार घंटे तक चली बैठक के दौरान सिल्ली, सोनाहातू व अनगड़ा समेत क्षेत्र के अन्य जगहों से आये स्वयंसेवकों ने गूंज के आयोजन के लिए सुझाव दिये. गूंज के संरक्षक सुदेश महतो ने कहा कि गूूंज महोत्सव का आयोजन इस बार सिल्ली के अलावे अन्य जगहों पर भी होगा. इसकी शुरुआत 11 दिसंबर से होगी.
11 दिसंबर को टांगटांग, 12 को सोनाहातू बाजार, 13 को राहे, 14 को जोन्हा स्कूल मोड़ में होगा. 18, 19 व 20 को सिल्ली स्टेडियम परिसर में सामूहिक आयोजन होगा. 18 महिलाओं, 19 दिसंबर को किसान व 20 दिसंबर को युवाओं पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे.
बेहतर काम करनेवालों को मिलेगा सम्मान
गूंज महोत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्र में बेहतर काम करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य व पारा शिक्षकों, भूतपूर्व सैनिक अथवा उनके परिवार, संस्कृतिकर्मी व लोक कलाकारों को भी सम्मानित किया जायेगा. मैट्रिक, इंटर व स्नातक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवालों को भी सम्मानित किया जायेगा. कृषि प्रदर्शनी व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इसमें बड़े अस्पताल व चिकित्सक शिरकत करेंगे.
प्रभारी नियुक्त किये गये
गूंज महोत्सव को सफल बनाने को लेकर महोत्सव के प्रत्येक विभाग के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. सुदेश कुमार महतो ने सभी को तीन दिनों के भीतर सारे आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है. बैठक में रांची जिला परिषद सूकरा मुंडा, सुशील कुमार महतो, जिप सदस्य वीणा देवी, जयपाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, कृष्णा महतो, संजय सिद्धार्थ, चितरंजन महतो, प्रकाश राम, शिशिर महतो आदि सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे.