9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : राशन कार्ड बनाने का काम शुरू, ऑनलाइन आवेदन करना होगा

रांची : रांची जिले में राशन कार्ड बनना शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. प्रथम चरण में जरूरतमंदों के लिए कार्ड बनाये जायेंगे. इसमें दिव्यांग, भिखारी, भूमिहीन, विधवा, एसटी-एससी परिवार शामिल हैं. स्लम क्षेत्र में रहने वाले भी आवेदन दे सकते हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि […]

रांची : रांची जिले में राशन कार्ड बनना शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. प्रथम चरण में जरूरतमंदों के लिए कार्ड बनाये जायेंगे.
इसमें दिव्यांग, भिखारी, भूमिहीन, विधवा, एसटी-एससी परिवार शामिल हैं. स्लम क्षेत्र में रहने वाले भी आवेदन दे सकते हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिले में करीब 40 हजार राशन कार्ड सरेंडर किये गये हैं. वैसे लोगों ने कार्ड सरेंडर किया है, जो इसकी योग्यता नहीं रखते थे. सरेंडर करने के बाद रिक्ति हुई है इसे जल्द भरा जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सभी मार्केटिंग ऑफिसर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ऐसे आवेदक से आवेदन जमा लेने, उसकी जांच कर सूची जिला कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी उचित लाभुकों से आवेदन कराने की अपील की है. आवेदन किसी भी प्रज्ञा केंद्र, कैफे व समाहरणालय के कमरा संख्या 14 में जमा किया जा सकता है.
मंत्री ने यह भी कहा
सरेंडर, सस्पेंड या किसी अन्य कारण से रिक्त पीडीएस लाइसेंस एसएचजी व अन्य संस्थाओं को मिलेंगे.पीडीएस कंट्रोल अॉर्डर में समिति बना कर होगा बदलाव.
राज्य भर के 390 दाल-भात केंद्र संचालन की गाइडलाइन भी बदलेगी. लोक शिकायत प्रबंधन तंत्र (पीजीएमएस) की सहायता से हो रहा 95 फीसदी शिकायतों का निबटारा.
राज्य खाद्य निगम को सुधारा जायेगा. साथ ही इसकी अॉडिट भी की जायेगी. 2011-12 में धान खरीद के रिवॉल्विंग फंड 308 करोड़ में से निगम के पास सिर्फ आठ करोड़. शेष रकम एफसीआइ व राइस मिल मालिकों के पास.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel