profilePicture

रांची : मंगल भवन अमंगल हारी…से शुरू हुआ सुंदर कांड का पाठ

रांची : मंगल भवन अमंगल हारी… के जाप के साथ बुधवार को सुंदर कांड का पाठ रामायण वाचक सुरेश बजाज एवं मनोज सेन के नेतृत्व में एवं संतोष भाई के सान्निध्य में मारवाड़ी भवन परिसर में शुरू हुआ. श्री नरसिंह बांध बाला जी धाम रांची शाखा के तत्वावधान में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 9:39 AM
रांची : मंगल भवन अमंगल हारी… के जाप के साथ बुधवार को सुंदर कांड का पाठ रामायण वाचक सुरेश बजाज एवं मनोज सेन के नेतृत्व में एवं संतोष भाई के सान्निध्य में मारवाड़ी भवन परिसर में शुरू हुआ.
श्री नरसिंह बांध बाला जी धाम रांची शाखा के तत्वावधान में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के आठवें दिन हजारों भक्तों ने सुंदर कांड पाठ में भाग लिया. हनुमान चालीसा के 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत छह दिसंबर को प्रसिद्ध भजन गायक बाबा को भजन समर्पित करेंगे. कार्यक्रम के सफल बनाने में मोनिका लाडिया, शोभा अग्रवाल, अंजना सरावगी, सविता गाेयल, रॉकी, अनिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, राजेश लाडिया, संदीप गोयल, सैंकी केडिया, शिवम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल आदि लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version