सच्चे देश भक्त, समाज सुधारक व चिंतक के रूप में हमेशा याद आते रहेंगे बाबा साहब

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने आंबेडकर को सच्चा देश भक्त, समाज सुधारक, संविधान निर्माता, समतामूलक समाज के प्रतिनिध बताने समेत समाज में उनकी सभी भूमिकाओं से प्रेरणा लेने की बात कही. भारतीय संविधान की विशेषता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2018 8:04 AM
बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने आंबेडकर को सच्चा देश भक्त, समाज सुधारक, संविधान निर्माता, समतामूलक समाज के प्रतिनिध बताने समेत समाज में उनकी सभी भूमिकाओं से प्रेरणा लेने की बात कही. भारतीय संविधान की विशेषता पर सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सीसीएल, रेलवे व एयरपोर्ट पर भी अधिकारियों ने बबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
रांची : बाबा साहब मां भारती के सच्चे सपूत थे : सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि समतामूलक समाज के प्रणेता व संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अांबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत थे़ उन्होंने शोषण मुक्त समाज की कल्पना की थी़ मुख्यमंत्री श्री दास गुरुवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे़ भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित समाज की परिकल्पना की, जिसमें भेदभाव, छूआछूत, आर्थिक विषमता सबको दूर करने की बड़ी ताकत होती है़ ‘शिक्षित बनो संगठित रहो’’ का उनका मूलमंत्र करोड़ों शोषित, वंचितों को प्रेरित किया़ श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनसे जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है़ केेंद्र और राज्य सरकार समाज के शोषित-वंचित के उत्थान के लिए संकल्पित है़ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अंत्योदय बाबा साहब के सपनों के अनुरूप है़ एकात्म मानव दर्शन में समरसता का व्यापक भाव समाहित है़
उन्होंने कहा कि बाबा साहब सच्चे राष्ट्रभक्त थे़, जिन्होंने अभाव में भी राष्ट्रविरोधी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया़ भाजपा नेता ब्रजमोहन राम, प्रतुल शाहदेव, अमित सिंह, सोना खान, रविनाथ किशोर, नीरज पासवान, जवाहर पासवान, बीएन पाठक, सीताराम रवि, नीताय रजवार, युवराज पासवान, किसुन दास, रमेश कुमार राम, राजेंद्र कुमार, जोगेंद्र लाल, धर्मेंद्र कुमार राम, कमलेश कुमार राम, किशोर कुमार राम, जोगेंद्र पासवान, विनोद रजक सहित कई लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीसीएल के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रांची. विचार मंच, सीसीएल दरभंगा हाउस में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की 56वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर निदेशक (वित्त) डीके घोष, निदेशक (योजना/परियोजना) वीके श्रीवास्‍तव, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक व विभागाध्‍यक्ष सहित सीसीएल कर्मियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इन्होंने बाबा साहब के सपने को साकार करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version