हटिया : पिस्टल लेकर पहुंचा अपराधी, आधे घंटे तक की इस पार्षद के घर की रेकी, सीसीटीवी में हुआ कैद
धर्मेंद्र गिरि हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो निवासी व वार्ड-37 के पार्षद आनंद मूर्ति उर्फ पप्पू सिंह की हत्या के लिए मंगलवार की रात 11 बजे एक अपराधी ने हाथ में पिस्टल लेकर 25 मिनट तक रेकी की. लेकिन, पार्षद के घर में नहीं रहने पर हवाई फायरिंग कर वापस चला गया. […]
धर्मेंद्र गिरि
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो निवासी व वार्ड-37 के पार्षद आनंद मूर्ति उर्फ पप्पू सिंह की हत्या के लिए मंगलवार की रात 11 बजे एक अपराधी ने हाथ में पिस्टल लेकर 25 मिनट तक रेकी की. लेकिन, पार्षद के घर में नहीं रहने पर हवाई फायरिंग कर वापस चला गया.
बुधवार की सुबह पार्षद ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार को इसकी जानकारी दी, लेकिन थाना प्रभारी जांच करने नहीं पहुंचे़ घटना के 48 घंटे बाद थाना प्रभारी मामले की जांच करने पहुंचे़ अपराधी का पार्षष के घर के चारों ओर घूमने का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है़ इस संबंध में जगन्नाथपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है़
पार्षद पप्पू सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त की मौत हो गयी थी़ इस कारण वह मंगलवार की रात घर के बाहर थे़ उनके भतीजे ने बताया कि उसके घर के पीछे रहने वाले उसके दोस्त ने बताया कि उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी़ पार्षद ने कहा कि जब मैंने सीसीटीवी का फुटेज देखा, तो उसमें पता चला कि एक अपराधी हाथ में हथियार लहराते हुए मेरे घर के चारों ओर चक्कर लगा रहा है़ उसकी मंशा मुझे मारने की होगी़
पप्पू सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी ने पहले कहा कि अभी समय नहीं है, बाद में देखते है़ं 48 घंटे के बाद भी जगन्नाथपुर पुलिस ने मामले की जांच नहीं की़ इधर, इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हमें पार्षद ने देर से सूचना दी़ बुधवार की रात हम क्राइम मीटिंग में थे़ क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद पूछे थे, लेकिन पार्षद किसी के निधन के कारण घाट पर गये थे, इसलिए गुरुवार की रात हम जांच करने पहुंचे. फुटेज देख कर अपराधी साइको टाइप का आदमी लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़