रांची : आज अपनी दुकानें बंद रखेंगे कंप्यूटर व्यापारी
रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के कंप्यूटर व्यापारी शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों के साथ झारखंड चेंबर से अलबर्ट एक्का चौक तक सांकेतिक रैली निकालेंगे. गुरुवार को हुई झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है. व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन मार्केट में सामानों […]
रांची : रांची समेत पूरे झारखंड के कंप्यूटर व्यापारी शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों के साथ झारखंड चेंबर से अलबर्ट एक्का चौक तक सांकेतिक रैली निकालेंगे. गुरुवार को हुई झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है.
व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन मार्केट में सामानों की कीमत और स्थानीय दुकानों में उपलब्ध सामानों की दर में काफी अंतर है. इस कारण कई दुकानें बंद होने के कगार पर आ गयी हैं. हर दिन दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर ग्राहक का इंतजार करते हैं, लेकिन ग्राहक बाजार से गायब हैं.
कंपनियों के दोहरे रवैये से हो रहा नुकसान : व्यापारियों ने कहा कि दुकानदारों को निर्माता कंपनी के दोहरे रवैये के कारण लगातार नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग की खामियों से कई बार कम कीमत के लालच पर उपभोक्ताओं को नकली और घटिया सामान मिल रहा है. व्यापारियों ने कहा कि इस माध्यम से निर्माता कंपनियों की गलत नीतियों का विरोध किया जायेगा, ताकि व्यापारियों और उपभोक्ता के हितों की रक्षा भी हो सके.