रांची : रांची से रायपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू
रांची : रांची से रायपुर और कोलकाता के लिए विमान सेवा शुक्रवार से शुरू हो गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद रामटहल चौधरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विमानपत्तन निदेशक डॉ पीआर बेउरिया, एलाइंस एअर के एससी सुबैया ने इस सेवा का उदघाटन किया. इस अवसर पर […]
रांची : रांची से रायपुर और कोलकाता के लिए विमान सेवा शुक्रवार से शुरू हो गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद रामटहल चौधरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विमानपत्तन निदेशक डॉ पीआर बेउरिया, एलाइंस एअर के एससी सुबैया ने इस सेवा का उदघाटन किया.
इस अवसर पर कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा व एयरपोर्ट के अधिकारी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे. पहले दिन रायपुर के यात्रियों को उक्त गण्यमान्य लोगों ने रवाना किया.
रायपुर के लिए 40 यात्री विमान में थे. जबकि, 66 लोग कोलकाता गये. कोलकाता की मांग को देखते हुए प्रबंधन काफी खुश है. वहीं, भुवनेश्वर सहित अन्य दोनों जगहों की विमान सेवा शनिवार से नियमित हो जायेगी. मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि इन तीन जगहों के लिए भाड़ा दो हजार रुपये से कम है.