रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का होगा विस्तार, रांची से दुबई व सिंगापुर के लिए विमान सेवा जल्द
रांची : नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जल्द किया जायेगा. इसके लिए सेना से 24 एकड़ जमीन लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जायेगी. वहीं, सेना को उतनी ही जमीन एयरपोर्ट से आगेे दी जायेगी, ताकि वहां सेना का कैंप बन सके. […]
रांची : नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जल्द किया जायेगा. इसके लिए सेना से 24 एकड़ जमीन लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जायेगी. वहीं, सेना को उतनी ही जमीन एयरपोर्ट से आगेे दी जायेगी, ताकि वहां सेना का कैंप बन सके. इसमें किसी तरह की अड़चन नहीं है. यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
श्री सिन्हा ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के क्रम में यहां होटल समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि राज्य का विकास अौर तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि रांची में एयरपोर्ट ट्रैफिक में काफी वृद्धि हुई है. वर्ष 2014 में यहां से 11 विमान सेवाएं थीं, जो मौजूदा समय में बढ़कर 27 हो गयी हैं.
इसे देखते हुए यहां से और विमान सेवाएं जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार किया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि साल भर के अंदर बोकारो एयरपोर्ट से सेवा शुरू हो जायेगी. सबसे पहले बोकारो से हावड़ा के बीच विमान सेवा शुरू होगी. उसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसका अौर विस्तार किया जायेगा. उन्होंने एयर इंडिया की विमान सेवा को बढ़ाये जाने पर भी विचार करने की बात कही.
प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा पर विचार
श्री सिन्हा ने बताया कि रांची से पुणे, अहमदाबाद और लखनऊ समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए नयी विमान सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जायेगा. रांची से इंटरसिटी विमान सेवा के सवाल पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे एयरपोर्ट बनकर तैयार होते जायेंगे, वैसे-वैसे संबंधित शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी.
इसमें रांची से दुमका सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू करने की योजना है. दो-तीन साल में देवघर का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा. ज्वाइंट वेंचर के तहत जमशेदपुर के धालूमगढ़, हजारीबाग, रामगढ़, डालटनगंज, पलामू, धनबाद सहित अन्य जगहों पर एयरपोर्ट तैयार किया जायेगा.
स्थानीय लोगों को नौकरी में दी जाये प्राथमिकता
प्रेस वार्ता में सांसद रामटहल चौधरी भी मौजूद थे. उन्होंने मांग उठायी कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण में स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कई प्रमुख जगहों के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग की. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हमारा मंत्रालय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में हर संभव सहयोग करेगा.
उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक से कहा कि उनके विभाग से संबंधित यदि कोई मामला है, तो अविलंब हमारे पास भेजा जाये. प्रेस वार्ता में एयरपोर्ट निदेशक प्रभात रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.
अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए जो मूलभूत सुविधाएं चाहिए, वे सभी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उपलब्ध हैं. उम्मीद है कि जल्द ही यहां के पुराने टर्मिनल बिल्डिंग से दुबई और सिंगापुर के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू हो जायेगी. ये बातें नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कही हैं. श्री सिन्हा शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर इंडिया की नयी विमान सेवा का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
बोले जयंत सिन्हा
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अथॉरिटी को दी जायेगी सेना की 24 एकड़ जमीन, बदले में सेना को उतनी ही जमीन दी जायेगी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने पर हो रहा विचार, बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा साल भर में
एक-दो साल में तैयार हो जायेगा देवघर एयरपोर्टपुणे, अहमदाबाद और लखनऊ समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा पर भी विचार