रांची : मेयर्स रोड स्थित आड्रे हाउस शनिवार से देश-दुनिया के दिग्गज साहित्यकारों के जुटान का गवाह बनने जा रहा है. यहां आठ और नौ दिसंबर को टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का आयोजन होने जा रहा है. प्रभात खबर की सहयोगी भूमिका में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में रस्किन बांड, उदय प्रकाश और हरिवंश जैसे साहित्यकारों को राजधानीवासी सुन सकते हैं. समझ सकते हैं.
दो दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में हुसैन हैदरी, सत्या व्यास, नीलोत्पल मृणाल, आलोक राय, महादेव टोप्पो, रक्षंदा जलील, संजय सहाय, मलय राय, अब्दुल्ला खान, निरंजन अयंगर, हुसैन हैदरी, अनुज लुगुन, चंद्रमोहन किस्कू, निर्मला पुतुल, महुआ माजी जैसे साहित्यकारों का सानिध्य भी मिलेगा. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के किसी भी सत्र में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
रांची. लिटरेरी मीट में आज
11 बजे : रस्किन बांड और उदय प्रकाश मीट का उद्घाटन करेंगे
11.30 बजे : लोकप्रियता या साहित्यिक सच : लेखक के असली उद्देश्य क्या है? उदय प्रकाश और आशुतोष चतुर्वेदी की वार्ता.
12.30 बजे : कॉमेडी एट नून : कॉमेडी सम्राट और लेखक सौरभ पंत अपने करियर की 10वीं वर्षगांठ पर रांची में.
3.00 बजे : क्या सोशल मीडिया हिंदी/उर्दू साहित्य को बढ़ावा और पहुंच दे रही है : (हुसैन हैदरी, सत्य व्यास, नीलोत्पल मृणाल के साथ विनय भूषण की बातचीत).
4.00 बजे : साहित्यिक पत्रिका के भविष्य : साहित्य की महान विरासत को जिंदा रखने से जुड़े नये विचारों और चुनौतियों पर बात करेंगे आलोक राय, महादेव टोप्पो, रक्षंदा जलील, संजय सहाय और विनय भूषण.
5.00 बजे : द बांड मूवीज : जुनून से लेकर सात खून माफ तक अपनी किताबों पर बनी फिल्मों के बारे में बात करेंगे रस्किन बांड.
6.00 बजे : द प्रिंस म्यूजीशियन : महफिल में बिखरेगा एसडी बर्मन के संगीत का जादू. बालाजी विट्टल और अनिरुद्ध भट्टाचार्यजी महान संगीतकार एसडी बर्मन पर उनकी लिखी बायोग्राफी पर बात करेंगे. एक अॉडियो-विजुअल और संगीतमयी प्रस्तुति होगी.
7.15 बजे : फिर ले आया दिल : रेखा भारद्वाज की यादों व सुरों से बंधेगा समां.
नौ दिसंबर का कार्यक्रम
11.15 बजे : द वंडर इयर्स : मलय राय और अब्दुल्ला खान अपनी डेब्यू नॉवेल पर बात करेंगे.
12.15 बजे : ग्रोइंग अप विथ रस्किन : पीढ़ी दर पीढ़ी बच्चों को अपनी कहानियों और कविताओं का विषय बनाने के बारे में बतायेंगे रस्किन बांड.
2.00 बजे : रॉयल स्टैग बैरेल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म : माया और स्कूल बैग शार्ट फिल्म का प्रदर्शन.
2.30 बजे : छोटा स्क्रीन बड़ी पहुंच : वेबसीरीज और शॉर्ट फिल्म के उछाल और चुनौतियों पे रसिका दुग्गल और निरंजन आयंगर की चर्चा
3.20 बजे : भविष्य का एक विकल्प हैं महात्मा गांधी : जन्म के 150 सालों के बाद भी महात्मा गांधी के महत्व पर अपना विचार रखेंगे
हरिवंश.
4.15 बजे : एक शाम कविता के नाम : निरंजन अयंगर, हुसैन हैदरी, अनुज लुगुन, चंद्रमोहन किस्कू और निर्मला पुतुल सुनायेंगे अपनी कविता.
5.15 बजे : ये कौन चित्रकार है-प्रकृति और आदिवासी साहित्य : महादेव टोप्पो, चंद्रमोहन किस्कू, अनुज लुगुन और महुआ माजी के साथ विनय भूषण की चर्चा.
6.30 बजे : अख्तरी: विद्या शाह व श्यामा की पेशकश बेगम अख्तर के नाम.