जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भतीजे को चाकू मारा
जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भतीजे अमीर भुइयां को सुरू भुइयां और उसके बेटे आजाद भुइयां सहित अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना सीतारामडेरा थानांतर्गत ह्यूमपाइप नगर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे हुई. अमीर को पेट में दाहिनी ओर चोट लगी है. उसे टीएमएच के एचडीयू […]
जमशेदपुर : पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भतीजे अमीर भुइयां को सुरू भुइयां और उसके बेटे आजाद भुइयां सहित अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना सीतारामडेरा थानांतर्गत ह्यूमपाइप नगर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे हुई. अमीर को पेट में दाहिनी ओर चोट लगी है. उसे टीएमएच के एचडीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां ने बताया कि उनका भतीजा अमीर भुइयां बस्ती में खड़ा था. कुछ लोग शंभू नामक युवक को खोजते हुए आये और बस्ती में गाली-गलौज कर रहे थे. अमीर ने गाली का विरोध जताया. तो अपराधियों ने चाकू से अमीर पर हमला कर दिया.