रांची : कोकर में सेंफार्ड हॉस्पिटल का शुभारंभ

रांची : कोकर चौक स्थित मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल सेंफाेर्ड का उदघाटन रविवार को किया गया. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, रांची गुरुद्वारा के ग्रंथी विक्रमजीत सिंह, रामकृष्ण मिशन के भवेषानंद महाराज, मौलाना हाजी जॉन मोहम्मद साहब, मेडिकल डायरेक्टर डॉ घनश्याम सिंह व मैनेजिंग डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह ने उदघाटन किया. गणमान्य लोगों को भानु प्रताप सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 9:55 AM
रांची : कोकर चौक स्थित मल्टी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल सेंफाेर्ड का उदघाटन रविवार को किया गया. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, रांची गुरुद्वारा के ग्रंथी विक्रमजीत सिंह, रामकृष्ण मिशन के भवेषानंद महाराज, मौलाना हाजी जॉन मोहम्मद साहब, मेडिकल डायरेक्टर डॉ घनश्याम सिंह व मैनेजिंग डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह ने उदघाटन किया. गणमान्य लोगों को भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह अत्याधुनिक है. इसमें विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम है, जो राज्य के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करायेंगे. वर्ल्ड क्लास की मशीनें मंगायी है, जो पूर्वी क्षेत्र के अस्पतालों में नहीं है. पैथोलॉजी जांच के लिए अस्पताल पूर्ण आत्मनिर्भर रहेगा. कैंसर का बेहतर इलाज किया जायेगा.
किफायती और अच्छी चिकित्सा सुविधा देंगे : मेडिकल डायरेक्टर व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह की अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं. मरीजों को किफायती व अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी. अब मरीजों को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई या दक्षिण भारत के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. प्रयास होगा कि मरीज को सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो.
ये थे मौजूद : जस्टिस एसएन पाठक, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयु राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विधायक रामकुमार पाहन, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विनय सिन्हा दीपू, डॉ धनंजय ओझा, निदेशक सुबोध कुमार, वाइस चेयरमैन अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
आधुनिक मशीनों से बेहतर इलाज करेंगे
लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव मंडल ने कहा कि अस्पताल में पेट रोग से संबंधित सभी तरह की बीमारी का इलाज किया जायेगा. गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, इआरसीपी के अलावा इंडोस्कोपिक, अल्ट्रासाउंड, केस्पोस्कैन, मैनोमेट्री जैसी आधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं.
रांची : कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में कोकर चौक के समीप रविवार शाम करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा. शाम 5:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक सड़क के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दरअसल, कोकर चौक पर एक आयोजन को लेकर सड़क के दोनों किनारों पर कई वीआइपी वाहन लगे हुए थे. ऐसे में कांटोटाेली व लालपुर चौक तथा खेलगांव की ओर से आनेवाले वाहनों का बोझ अचानक बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बढ़ती गयी. कोकर चौक से कांटाटोली की ओर आनेवाले रास्ते में रिवर्सा अपार्टमेंट के आगे तक, कोकर चौक से लालपुर जाने वाले रास्ते में राम लखन सिंह यादव कॉलेज तक तथा कोकर चौक के आगे वाले पुल से आगे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
बाद में ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा पहुंचे और जाम समाप्त कराया. जाम समाप्त होने के बाद भी वाहनों को निकलने में आधा घंटा से अधिक समय लग गया. डीएसपी रंजीत लकड़ा ने बताया कि अमूमन रविवार के दिन इस रोड में जाम नहीं लगता है. लेकिन एक आयोजन के चलते वाहनों को बोझ बढ़ा और जाम की स्थिति बनी. ट्रैफिक पुलिस के प्रयास की वजह से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version