गूंज महोत्सव : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, 3000 छऊ कलाकार एक साथ करेंगे नृत्य

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने झारखंड व बंगाल के 150 छऊ नृत्य दलों के उस्तादों के साथ की बैठक सिल्ली : गूंज महोत्सव 2018 में इस बार विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी हो रही है. 18 दिसंबर को गूंज महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान तीन हजार छऊ कलाकार मुखौटे पहनकर एक साथ नृत्य करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने झारखंड व बंगाल के 150 छऊ नृत्य दलों के उस्तादों के साथ की बैठक
सिल्ली : गूंज महोत्सव 2018 में इस बार विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी हो रही है. 18 दिसंबर को गूंज महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान तीन हजार छऊ कलाकार मुखौटे पहनकर एक साथ नृत्य करेंगे. यह अपने आप में अद्भुत दृश्य होगा. जानकारी के मुताबिक अबतक राजकीय समारोहों में केवल 150 छऊ कलाकारों ने ही एक साथ नृत्य किया है.
आयोजन को सफल बनाने को लेकर सोमवार को सिल्ली राजकीय मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में झारखंड व बंगाल के करीब 150 छऊ नृत्य दलों के उस्तादों के साथ राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने बैठक की. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. सुदेश ने कहा कि राज्य के छऊ नृत्य कलाकारों ने अपनी हुनर की बदौलत छऊ नृत्य कला को विश्व व्यापी बनाया है. इस कारण झारखंड राज्य की पहचान विश्व के कई देशों में है.
ऐसी लोक कलाओं को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेवारी हमारी है. इस दिशा में हमें मिलकर प्रयास करने होंगे. बैठक में पद्मश्री गंभीर सिंह मुंडा के पुत्र कार्तिक सिंह मुंडा समेत नीमडीह, कुकडू, ईचाक, सोनाहातू, सिल्ली, झालदा, जयपुर, कोटशिला व सरायकेला के छऊ उस्ताद, राजकीय मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र के प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
सिल्ली बनेगी पिंक सिटी : गूंज महोत्सव में सिल्ली शहर पिंक सिटी में तब्दील हो जायेगी. 19 दिसंबर से पूर्व सिल्ली मेन रोड के दोनों ओर के भवनों व घरों को गुलाबी रंग से रंग दिया जायेगा. इसका काम प्रारंभ कर दिया गया है. इस बाबत सिल्ली व्यवसायी संघ को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
गूंज मेला में ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुति : अनगड़ा. 14 दिसंबर को जोन्हा में आयोजित गूंज मेला की सफलता को लेकर गूंज परिवार के सदस्यों व आजसू कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक सोमवार को हुई. बताया गया कि मेला में ख्याति प्राप्त कलाकार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावे आर्किड अस्पताल की टीम नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगायेगी. कृषि प्रदर्शनी में किसान सम्मानित किये जायेंगे.
तैयारी समिति के सदस्यों को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. अध्यक्षता सीताराम साहू ने की. संचालन मो इरफान ने किया. मौके पर राजू महली, अमर सिंह मुंडा, शंकर बेदिया, सत्यनारायण मुंडा, सोमरा बेदिया, निरंजन रजवार, कार्तिक, मो रिजवान, सुदामा, सूरज साहू, श्याम सुंदर, अनिल, मंगल, निर्मल बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >