रांची : बोकारो व सरायकेला में गेल को मिली भूमि
रांची : राज्य सरकार ने गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए बोकारो और सरायकेला जिला में गैस अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) को जमीन दी है. गैस पाइपलाइन निर्माण के लिए गेल को बोकारो जिले के चंदनकियारी और नवाडीह में 2.5 एकड़ जमीन दी गयी है. वहीं सरायकेला के चांडिल स्थित रूचा मौजा में 0.9 एकड़ […]
रांची : राज्य सरकार ने गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए बोकारो और सरायकेला जिला में गैस अॉथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) को जमीन दी है. गैस पाइपलाइन निर्माण के लिए गेल को बोकारो जिले के चंदनकियारी और नवाडीह में 2.5 एकड़ जमीन दी गयी है. वहीं सरायकेला के चांडिल स्थित रूचा मौजा में 0.9 एकड़ जमीन गेल को दी गयी है. भू राजस्व विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.