रांची : शहर में रूट परमिट व्यवस्था समाप्त करे रांची नगर निगम

रांची : जिला ई-रिक्शा यूनियन ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. यूनियन की मांग थी कि मेन रोड को छोड़कर राजधानी के अन्य रूटों में परमिट व्यवस्था समाप्त की जाये. यूनियन के संरक्षक गुलाम रब्बानी ने कहा कि पूरे देश में कहीं रूट परमिट नहीं है. निगम को चाहिए कि वह मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 8:54 AM
रांची : जिला ई-रिक्शा यूनियन ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. यूनियन की मांग थी कि मेन रोड को छोड़कर राजधानी के अन्य रूटों में परमिट व्यवस्था समाप्त की जाये. यूनियन के संरक्षक गुलाम रब्बानी ने कहा कि पूरे देश में कहीं रूट परमिट नहीं है. निगम को चाहिए कि वह मेन रोड छोड़कर अन्य रूट पर परमिट व्यवस्था को खत्म करें.
अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि नगर निगम और यातायात पुलिस ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी से पवन कुमार, यासमीन लाल, राजन सिंह, जेवीएम से राजीव रंजन, जेएमएम से देव कुमार धान व बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए. इधर, ई-रिक्शा संचालकाें की हड़ताल के कारण शहर में सोमवार को काफी कम संख्या में ई-रिक्शा का परिचालन हुआ.

Next Article

Exit mobile version