7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू, जानें बाबूलाल मरांडी सहित इन नेताओं ने क्‍या कहा?

रांची : झाविमो ने पांच राज्यों में भाजपा की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि आनेवाले 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखेगी. झाविमो अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि […]

रांची : झाविमो ने पांच राज्यों में भाजपा की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि आनेवाले 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखेगी. झाविमो अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को बरदाश्त नहीं कर सकती है. यह गांधी का देश है, यहां नफरत की राजनीति नहीं चलेगी. नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है.
झारखंड का परिणाम भाजपा के लिए दुखद होगा : प्रदीप यादव
रांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पांच राज्यों में भाजपा की नीतियों और कार्यक्रम की हार हुई है. चुनाव परिणाम से साफ है कि भाजपा के खिलाफ जनता में आक्रोश था. भाजपा इन राज्यों में कहीं नहीं टिकी है. जनता ने अपना मूड बता दिया है. इसका असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को और भी दुखद परिणाम मिलेगा. देश भर में सबसे खराब प्रदर्शन होगा. यहां भाजपा की सरकार ने सबसे ज्यादा जन विरोधी फैसले किये हैं.
भाजपा की उलटी गिनती शुरू : राजद
रांची : राजद नेता पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से उत्साहित हैं. राजद नेताओं ने कहा है कि आनेवाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा ने देश की जनता को धोखा दिया है. विपक्ष के सामने भाजपा कहीं नहीं टिकनेवाली है. सभी दल मिल कर भाजपा का मुकाबला करेंगे़
जुमलेबाजों की उल्टी गिनती : जयप्रकाश
राजद के प्रदेश प्रभारी सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भाजपा की हार पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि जुमलेबाज भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा के नेताओं ने देश की जनता को ठगने का काम किया है. जनता भाजपा से ऊब चुकी है. इसी का नतीजा तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में देखने को मिला. चुनाव परिणाम आने के बाद राजद कार्यालय में भाजपा की हार व कांग्रेस की जीत की खुशी पटाखे फोड़े गये.
परिणाम बड़े बदलाव के संकेत : अन्नपूर्णा
राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव परिणाम देश में बड़े बदलाव के संकेत हैं. चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि देश की जनता भाजपा से ऊब चुकी है. नरेंद्र मोदी के जुमले जनता समझ गयी है. हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों ने भाजपा को नकार दिया है. बिहार में भाजपा तिकड़म से सत्ता में है. जबकि उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है.
जनता ने मोदी की नीतियों को नकारा : माकपा
रांची : माकपा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा की हार को केंद्र की मोदी सरकार की हार बताया है. माकपा पोलित ब्यूरो ने मंगलवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में परिणाम पर कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा जनता पर डाले गये असहनीय बोझ के खिलाफ संदेश है. भाजपा सरकारों ने जनहित से जुड़ी नीतियों को बढ़ावा देने के बजाय जनता की परेशनियां बढ़ाया था. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढाने का काम किया.
पांच राज्यों में भाजपा की करारी हार पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाकपा (माले) ने कहा कि यह तो होना ही था. यह सिर्फ चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि झूठ का आडंबर ढहा है. पार्टी के भुवनेश्वर केवट ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जनादेश के लिए भाकपा माले पांच राज्यों की जनता को बधाई देती है. पांच राज्यों के चुनावी नतीजे ने साबित कर दिया है की फर्जी मुद्दे के बल पर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है.
मोदी के झूठ का पर्दाफाश : भाकपा
भाकपा के पूर्व राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की ताकतें मजबूती से उभर कर आयी है. मोदी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. भाजपा और अनुषंगी इकाइयों की समझ थी कि मोदी का विकल्प नहीं है. देश की जनता ने बताया कि मोदी के कई विकल्प हैं. कई राज्यों की जनता ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र में राजशाही की तरह बात करना धोखा देना है. इसे जनता बर्दाश्त नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें