रांची : मुखिया संघ झारखंड प्रदेश की बैठक मंगलवार को विधानसभा सभागार में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में संघ का सम्मेलन रांची में आयोजित किया जायेगा.
बैठक में सभी मुखिया को सम्मेलन की तैयारी करने को कहा गया. यह भी तय किया गया कि सम्मेलन में पंचायती राज के विशेषज्ञ एवं पंचायत में बेहतर काम करने वाले सरपंच पोपट राव पवार को महाराष्ट्र व राजस्थान से श्याम सुंदर पालीवाल को आने का निमंत्रण दिया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. संघ के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ को बातचीत करने के लिए बुलाया है. बैठक में उनसे वार्ता करने के विषय पर भी विचार-विमर्श किया.
सदस्यों ने कहा कि मुखिया की शक्ति गलत तरीके से जब्त की गयी है. इसके बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी जायेगी. साथ ही उन्हें दस्तावेज भी सौंपा जायेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार महतो, देवनाथ राणा, अच्छवट पाण्डे, महेंद्र यादव, बहादुर बेसरा,अर्जुन टोप्पो, दिनेश उरांव, सबिना हांसदा, कल्पना चौबे, मुकेश सिंह, मंतोष सोरेन, गौरी शंकर महतो, अनिल रजक, नीरज सिंह, पूरन चन्द्र सिंह, खिरोधर यादव, अमित चौबे, रानी मुर्मू, फलजीत महतो, महेंद्र वर्मा सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.