रांची : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों ने केंद्र सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा दिया. यह कहना है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल का.
वे मंगलवार को रांची में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह के आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे. श्री पटेल ने कहा कि किसानों की आत्महत्या रोकने और उनकी फसलों की सही कीमत तक दिलाने में केंद्र और उक्त राज्यों की तत्कालीन सरकारें विफल रहीं, जिसका नतीजा आपके सामने है. यहीं से वर्ष 2019 का बिगुल फूंका गया है.
जब उनसे पूछा गया कि कोलिबिरा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता नजर नहीं आ रही है, तो श्री पटेल ने कहा कि जहां मध्यावधि चुनाव होते हैं, वहां परिस्थिति थोड़ी अलग हो जाती हैं. लेकिन, विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में स्थिति अलग होती है. भाजपा के लिए राम मंदिर निर्माण सिर्फ चुनावी मुद्दा ही है.
श्री पटेल ने कहा कि लोकसभा में थोड़ी कम व विधानसभा में सम्मानजनक सीटों पर हमलोग चुनाव लड़ेंगे. इससे पूर्व रांची पहुंचने पर पार्टी के नेताअों की अोर से उनका स्वागत किया गया. वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आये हुए थे.