रांची : स्थानीय प्रमाण पत्र को लेकर आयोग लगा रहा अड़ंगा, अभ्यर्थी परेशान
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के क्रम में परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र को लेकर आयोग अड़ंगा लगा रहा है. सैकड़ों अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग सत्यापन के दाैरान आवेदन देने […]
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के क्रम में परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र को लेकर आयोग अड़ंगा लगा रहा है. सैकड़ों अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग सत्यापन के दाैरान आवेदन देने के पूर्व का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र मांग रहा है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में अभ्यर्थियों ने परीक्षा का आवेदन भरने के पूर्व स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए संबंधित अंचलों में अॉनलाइन आवेदन दिया था. उस वक्त राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल थी. साथ ही तकनीकी कारणों से प्रमाण पत्र बनने में विलंब हो रहा था. इसे देखते हुए उस आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर व तिथि परीक्षा आवेदन में अभ्यर्थियों ने दर्ज की थी.
अॉनलाइन आवेदन आयोग द्वारा स्वीकार कर लिया गया. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया. परीक्षा ली आैर अब प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया. सत्यापन के दाैरान आयोग की अोर से कहा गया कि स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा, क्योंकि डेट अॉफ इश्यू आवेदन की अंतिम तिथि के बाद का है. आयोग के इस कदम से अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है.