रांची : राजस्वकर्मी आज राज्यपाल को सौंपेंगे मांग पत्र

रांची : हड़ताली राजस्वकर्मी बुधवार को राज्यपाल को मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही अपने आंदोलन से उन्हें अवगत करायेंगे. इसके साथ ही 13 दिसंबर को कर्मियों की अोर से सारे जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा. 14 दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो 15 दिसंबर से कम से कम तीन सदस्य आमरण अनशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 9:05 AM
रांची : हड़ताली राजस्वकर्मी बुधवार को राज्यपाल को मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही अपने आंदोलन से उन्हें अवगत करायेंगे. इसके साथ ही 13 दिसंबर को कर्मियों की अोर से सारे जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा. 14 दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो 15 दिसंबर से कम से कम तीन सदस्य आमरण अनशन पर बैठेंगे.
आमरण अनशन कार्यक्रम राजभवन के समक्ष किया जायेगा. इस तरह हड़ताली कर्मी अब आंदोलन को तेज करेंगे. इधर, मंगलवार को भी मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ की संघर्ष समिति के सदस्य राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे रहे. इसमें विभिन्न जिलों से आये सदस्य मौजूद थे. मौके पर आंदोलन को तेज करने पर सहमति बनी.
धरने पर बैठनेवालों में कुमार सत्यम भारद्वाज, दुर्गेश मुंडा, संजय साहू, सुनील सिंह, कासिफ रज्जा, रमेश पाठन, मानु कच्छप, बुचुवा उरांव, चितरंजन महतो, मनोरथ कुमार, असित शाहदेव, जेठ सिंह टोप्पो, निशा कुमारी, रामदेव मुंडा, अनिता हेंब्रम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version